फिल्म रैप में जानिए कि शुक्रवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी नेता और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से शादी कर सभी को चौंका दिया था. इसके अलावा आज का दिन टेलीविजन दर्शकों के लिए काफी भारी साबित हुआ.
एल्विश यादव की बढ़ेगी मुश्किल, FSL रिपोर्ट में खुलासा, रेव पार्टी में इस्तेमाल होता था सांपों का जहर
एल्विश यादव के सांप-जहर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. नोएडा पुलिस ने सपेरों के कब्जे से बरामद हुए सांपों के जहर को जांच के लिए FSL लैब भेजा था. इसकी रिपोर्ट अब आ गई है. FSL जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. इसके मुताबिक, कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है.
swara bhasker Love Story: मुस्लिम लड़का, जमाने का डर, स्वरा भास्कर ने बताया कैसे फहाद अहमद से हुई मोहब्बत
स्वरा भास्कर ने 16 फरवरी 2023 को समाजवादी पार्टी नेता और सोशल एक्टिविस्ट फहाद अहमद से शादी कर सभी को चौंका दिया था. स्वरा और फहाद ने इस दिन कोर्ट मैरिज की थी. अब शादी का एक साल पूरा होने पर उन्होंने अपनी लव स्टोरी बताई है.
Shocking! बाहुबली-RRR के सिनेमैटोग्राफर की पत्नी का निधन, मल्टीपल ऑर्गन फेलियर ने ली जान
डायरेक्टर एस एस राजमौली की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म RRR के सिनेमैटोग्राफर को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है. सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार की पत्नी रूही का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की वजह से उनकी जान चली गई है.
Udaan actress Kavita Chaudhry passed away: टीवी शो उड़ान की एक्ट्रेस कविता चौधरी का हार्ट अटैक से हुआ निधन, चल रहा था कैंसर ट्रीटमेंट
आज का दिन टेलीविजन दर्शकों के लिए काफी भारी साबित हुआ. 67 साल की उम्र में जानी-मानी एक्ट्रेस-प्रोड्यूसर कविता चौधरी ने दुनिया को अलविदा कह दिया. कविता ने 'उड़ान' में आईपीएस अफसर कल्याणी सिंह का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी.
शादी से पहले जैकी ने रखी ढोल नाइट, सज-धजकर पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, सामने आया फर्स्ट लुक
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन को लेकर हर कोई एक्साइटेड नजर आ रहा है. ढोल नाइट, इंडियन प्री वेडिंग रिचुअल्स में से एक है. इस पार्टी में ब्राइड और ग्रूम दोनों ही जमकर डांस एन्जॉय करने वाले हैं.
aajtak.in