स्पाई ट्रेलर: 'कार्तिकेय 2' वाले निखिल सिद्धार्थ सुलझा रहे नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ा सस्पेंस, राणा दग्गुबाती का खास रोल

'कार्तिकेय 2' से हिंदी जनता के दिल में जगह बनाने वाले एक्टर निखिल सिद्धार्थ अब नई फिल्म 'स्पाई' लेकर आ रहे हैं. फिल्म का हिंदी ट्रेलर आ गया है. 'स्पाई' में निखिल का एक्शन अवतार नजर आ रहा है. फिल्म के सस्पेंस में नेताजी सुभाष चंद्र बोस का एंगल है. ट्रेलर में 'बाहुबली' स्टार राणा दग्गुबाती का कैमियो भी नजर आ रहा है.

Advertisement
निखिल सिद्धार्थ, राणा दग्गुबाती निखिल सिद्धार्थ, राणा दग्गुबाती

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

तेलुगू स्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म 'कार्तिकेय 2' ने पिछले साल हिंदी में शानदार बिजनेस किया था. बेहद कम थिएटर्स में रिलीज होने के बाद, जनता की डिमांड पर निखिल की फिल्म को ज्यादा थिएटर्स में जगह मिली. जनता को 'कार्तिकेय 2' तो पसंद आई ही, निखिल का काम भी बहुत सराहा गया. हिंदी में अपने फैन बेस को देखते हुए निखिल के अगले सभी प्रोजेक्ट्स पैन इंडिया रिलीज के लिए तैयार किए गए हैं. अब उनकी नई फिल्म 'स्पाई' का ट्रेलर आ गया है जिसे देखने के बाद 'कार्तिकेय 2' से उनकी फैन बनी जनता जरूर थिएटर्स का रुख करेगी. 

Advertisement

'स्पाई' एक एक्शन थ्रिलर है जिसमें निखिल एक स्पेशल एजेंट का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनका सॉलिड एक्शन-पैक्ड अवतार दिख रहा है. कहानी में सस्पेंस और थ्रिल का परफेक्ट डोज नजर आ रहा है. 'स्पाई' की कहानी में एक दिलचस्प फैक्टर और है. कहानी का सस्पेंस, भारत की आजादी के हीरोज में से एक नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर बेस्ड है. आइए बताते हैं 'स्पाई' के ट्रेलर से कैसी दिखती है फिल्म की कहानी. 

'स्पाई' ट्रेलर में निखिल सिद्धार्थ (क्रेडिट: यूट्यूब)

'इंडिया का सबसे बड़ा रहस्य' 
फिल्म के फर्स्ट लुक और टीजर में मेकर्स ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस वाले एंगल को खूब हाईलाइट किया था. अब 'स्पाई' के ट्रेलर से आईडिया मिलने लगा है कि कहानी कैसी हो सकती है. ट्रेलर में कहानी एक इंटरनेशनल आर्म डीलर के अराउंड घूमती दिखती है, जो दुनिया भर में हथियारों की सप्लाई करता है. जिस एजेंसी के एजेंट का किरदार निखिल निभा रहे हैं. वो ट्रेलर की शुरुआत में ही कादिर को खत्म करती नजर आती है. लेकिन वो फिर से सामने आता है तो खलबली मच जाती है. कहानी दिखा रही है कि कादिर के पास नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी कुछ फाइल्स हैं. 

Advertisement
'स्पाई' ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के निधन को लेकर पहले से कई कॉन्सपिरेसी थ्योरीज हैं. माना जाता है कि जिस प्लेन क्रैश को उनके निधन का ऑफिशियल कारण बताया जाता है, उससे वो बच निकले थे. 'स्पाई' का ट्रेलर दिखाता है कि कहानी में उनसे जुड़ी कई थ्योरीज का यूज किया गया है. शायद कहानी में कोई ऐसा एंगल है कि नेताजी ने अपनी आजाद हिन्द फ़ौज के लड़ने के लिए कुछ बड़े इंटरनेशनल हथियार अरेंज किए थे, जो आज भी किसी ऐसी जगह पर हैं जिसका किसी को पता नहीं. शायद स्पाई' की कहानी का विलेन कादिर, इन्हीं हथियारों के पीछे हैं. 

'स्पाई' ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

कादिर को रोकने और नेताजी से जुड़े इस बड़े रहस्य का पता लगाने चले हीरो का, कहानी में एक पर्सनल इंटरेस्ट भी है. उसके भाई की संदिग्ध हालत में मौत हुई थी. हीरो बने निखिल इस रहस्य का भी पता लगाना चाहते हैं. कहानी में परमब्रत चटर्जी भी एक किरदार निभाते नजर आ रहे हैं. उनके किरदार को लेकर ट्रेलर में ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई हैं.

'स्पाई' ट्रेलर से एक सीन (क्रेडिट: यूट्यूब)

फिल्म में ऐश्वर्या मेनन का किरदार भी एक एजेंट टाइप लग रहा है और शायद मिशन पर मिलने से पहले निखिल के किरदार के साथ उसका एक रोमांटिक पास्ट रह चुका है. कहानी में राणा दग्गुबाती एक खास किरदार निभाते नजर आ रहे हैं, जिसके बारे में ज्यादा कुछ रिवील नहीं किया गया है. यहां देखिए 'स्पाई' का हिंदी ट्रेलर:

Advertisement

कार्तिक आर्यन की फिल्म से होगा क्लैश
'स्पाई' एक पैन इंडिया फिल्म है और इसे ऑरिजिनल तेलुगू वर्जन के साथ-साथ हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज किया जा रहा है. निखिल सिद्धार्थ की ये स्पाई थ्रिलर फिल्म 29 जून को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. कुछ समय पहले रिपोर्ट्स थीं कि इसे आगे के लिए टाला जा सकता है, लेकिन ट्रेलर आने के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी कन्फर्म हो गई है.

कमाल ये है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' भी इसी दिन थिएटर्स में रिलीज होगी. अब ये देखना दिलचस्प है कि 'स्पाई' के आने से बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की फिल्म पर कैसा असर पड़ता है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement