साउथ स्टार रश्मिका मंदाना अपनी एक्टिंग और एक्सप्रेशन के चलते सुर्खियों में रहती हैं. फिल्म गीता गोविंदम से तो वो छा गई. फिल्म का गाना yenti yenti में उनके एक्सप्रेशन हिट रहे. उन्हें 'नेशनल क्रश' का टैग भी मिला. अब रश्मिका बॉलीवुड में भी छाने को तैयार है.
तीसरे बॉलीवुड प्रोजेक्ट की तैयारी में रश्मि
उनके हाथ में पहले से ही दो बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स हैं. अब उन्होंने नए प्रोजेक्ट को लेकर भी हिंट दिया है. IG live के दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड और पेन इंडिया प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हुए कहा मैं दो बॉलीवुड फिल्में कर रही हूं और जल्द ही तीसरी साइन करने वाली हूं. अभी श्योर नहीं हूं लेकिन तीसरा मैं जल्द ही करूंगी. इंतजार करिए.
मालूम हो कि फिलहाल रश्मिका गुडबाय और मिशन मजनू में में नजर आएंगी. मिशन मजनू में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा के अपोजिट दिखेंगी और गुडबाय में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं.
क्लिक करें: बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अदिती मलिक ने शेयर कीं फोटोज, आने वाले मेहमान के लिए लिखा नोट
रश्मिका के करियर जर्नी की बात करें तो ज्यादा लंबी नहीं रही है, लेकिन उन्होंने जबरदस्त पॉपुलारिटी हासिल कर ली है. रश्मिका ने 2016 में कन्नड़ फिल्म Kirik Party से इंडस्ट्री में कदम रखा. फिर उन्होंने अंजनि पुत्र, चमक, Chalo जैसी फिल्में की.
क्लिक करें: शरद मल्होत्रा बने डायरेक्टर, शूटिंग के दौरान आने वाली मुश्किलों पर की खुलकर बात
2018 में आई विजय देवरकोंडा के साथ उनकी फिल्म गीता गोविंदम को खूब पसंद किया. फिल्म को कमर्शियली बड़ी सक्सेस मिली. इसके बाद वो देवदास, Yajamana, डियर कॉमरेड, Sarileru Neekevvaru, Bheeshma जैसी फिल्मों में नजर आईं.
aajtak.in