एक्ट्रेस शहनाज गिल ने टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में खूब नाम कमाया. इन्होंने जमकर दर्शकों का मनोरंजन किया. फैन्स का प्यार बखूबी सोशल मीडिया पर देखा गया. शो में इनके भाई शहबाज बदेशा को भी देखा गया जो बहन को कुछ समय के लिए सपोर्ट करने आए थे. इस रियलिटी शो से शहबाज बदेशा भी लाइमलाइट में आए. इसके बाद इन्हें दूसरे रियलिटी शो 'मुझसे शादी करोगे' में भी देखा गया. शहनाज को 'बिग बॉस 13' के बाद कई म्यूजिक वीडियोज और फिल्में ऑफर हुईं. इन्होंने वजन भी काफी कम किया. इनका ट्रांसफॉर्मेशन देखने वाला रहा, लेकिन इनके भाई शहबाज भी धीरे-धीरे सक्सेस की सीढ़ियां चढ़ रहे हैं. अपने सपने पूरे कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहबाज बहेशा ने अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी संग एक प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है. दोनों ही एक म्यूजिक में साथ नजर आने वाले हैं. जॉर्जिया ने शहबाज संग एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों ही बाथटब में थिरकते नजर आ रहे हैं. दोनों ही सीन पॉल के गाने 'टैंपरेचर' में डांस करते नजर आ रहे हैं.
जॉर्जिया ने लिखा यह कैप्शन
जॉर्जिया ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "हम करते हैं चीजें, लेकिन कभी अपने पार्टनर इन क्राइम के साथ करते हैं." जॉर्जिया ने इस वीडियो में हैशटैग के जरिए यह भी बताया है कि वीडियो चंडीगढ़ में शूट होने वाला है. शहबाज बदेशा इस वीडियो में काफी फनी अवतार में नजर आ रहे हैं. वहीं, जॉर्जिया डांस करती दिखाई दे रही हैं. जॉर्जिया के इस वीडियो पर शहबाज ने कॉमेंट करते हुए लिखा है, "वाह." इसके साथ ही उन्होंने लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई हैं.
शहनाज गिल के भाई की इस कंटेस्टेंट संग बढ़ रहीं नजदीकियां, क्या करेंगे शादी?
गौरतलब है कि जॉर्जिया एंड्रियानी ने साउथ फिल्म 'कैरोलाइन' और 'कमाक्षी' संग डेब्यू किया है. इसके अलावा वह मीका सिंह संग म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. इन्होंने आयकॉनिक गाना 'रूप तेरा मस्ताना' रीक्रिएट किया है. अब वह जल्द ही एक्टर श्रेयस संग फिल्म 'वेलकम टू बजरंगपुर' में नजर आने वाली हैं.