'कन्नप्पा को बुरा बोला तो झेलोगे भगवान शिव का क्रोध', बोले साउथ एक्टर रघु बाबू

साउथ की पैन इंडिया मल्टी स्टारर फिल्म 'कन्नप्पा' के एक्टर रघु बाबू ने अपनी फिल्म को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे सभी नाराज हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने उनकी फिल्म को बुरा-भला कहा तो वो भगवान शिव का क्रोध झेलेगा और उसे पाप भी लगेगा.

Advertisement
रघु बाबू, कन्नप्पा फिल्म रघु बाबू, कन्नप्पा फिल्म

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

साउथ सिनेमा की तरफ से इस साल एक पैन इंडिया मल्टी स्टारर फिल्म 'कन्नप्पा' रिलीज होने वाली है. जिसमें हमें इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के हर बड़े एक्टर की झलक नजर आएगी. फिल्म में सुपरस्टार प्रभास, अक्षय कुमार और मोहनलाल भी कैमियो करते नजर आएंगे. फिल्म में साउथ के जाने-माने एक्टर रघु बाबू भी एक किरदार निभाते नजर आएंगे. जो इन दिनों अपने एक विवादित बयान के चलते सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हो रहे हैं. 

Advertisement

ट्रोल हुए साउथ एक्टर रघु बाबू, दिया विवादित बयान

हाल ही में 'कन्नप्पा' फिल्म का प्रमोशनल इवेंट रखा गया था जहां फिल्म के मेकर्स और एक्टर्स शामिल थे. इस बीच रघु ने फिल्म को ट्रोल करने वालों पर एक ऐसी बात कही जिससे यूजर्स नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने उनकी फिल्म को बुरा-भला कहा तो वो भगवान शिव का क्रोध झेलेगा और उसे पाप भी लगेगा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में रघु अपने को-स्टार विष्णु मांचू से माइक लेते नजर आते हैं. 

वो तेलुगु में बोलते हैं, 'अगर किसी ने हमारी फिल्म कन्नप्पा को ट्रोल किया वो भगवान शिव का क्रोध देखेगा. ये याद रखना. ये 100% सच्ची बात है. जो भी इस फिल्म को ट्रोल करेगा वो खत्म हो जाएगा.' एक्टर की इस बात पर वहां मौजूद ऑडियंस भी ताली बजाती नजर आती है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग एक्टर की इस बात से सहमत नहीं दिखे. उन्होंने उनकी इस बात पर अपना गुस्सा कमेंट्स के जरिए दिखाया है.

Advertisement

रघु बाबू पर भड़के यूजर्स, बताया खराब मार्केटिंग स्टंट

एक यूजर लिखते हैं, 'हां अब ये लोग कह रहे हैं कि हमारी फिल्म की टिकट खरीदें, उसे देखें और अगर वो खराब भी हुई तब भी अपना मुंह बंद रखें. मैं सचमुच ये चाहता हूं कि कोई भी इनकी फिल्म ना देखे और ये तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हो.' वहीं कई सारे यूजर्स एक्टर की इस बात को एक खराब मार्केटिंग स्टंट बताते नजर आते हैं.

फिल्म 'कन्नप्पा' की कहानी भगवान शिव के भक्त कन्नप्पा की भक्ति और बलिदान और भोलेनाथ की कृपा की है. फिल्म में कन्नप्पा के किरदार में एक्टर-प्रोड्यूसर विष्णु मांचू नजर आएंगे. उनके साथ काजल अग्रवाल, अर्पित रांका, आर. सरथकुमार, कौशल मंदा, रघु बाबू, मधु, प्रीति मुकुंदन जैसे कलाकार भी लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म 'कन्नप्पा' को मुकेश कुमार सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं और इसके प्रोड्यूसर मोहन बाबू है. ये 25 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज होगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement