Film Wrap: ऑस्कर में नॉमिनेट गुजराती फिल्म, सोनम कपूर ने रिवील किया बेटे का नाम

फिल्म रैप में आज देखें, शोले इंडिया की पहली फिल्म बनी है जो ऑस्कर्स की दौड़ में शामिल हुई है. यह एक गुजराती फिल्म है. अकादमी अवॉर्ड्स में आने वाली यह देश की पहली फिल्म बनी है. यह बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल हुई है. वहीं सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें अपने बेटे का नाम रिवील किया है.

Advertisement
सोनम कपूर ने किया बेटे का नाम रिवील, गुजराती फिल्म की ऑस्कर में एंट्री सोनम कपूर ने किया बेटे का नाम रिवील, गुजराती फिल्म की ऑस्कर में एंट्री

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

फिल्म रैप में आज देखें, शोले इंडिया की पहली फिल्म बनी है जो ऑस्कर्स की दौड़ में शामिल हुई है. यह एक गुजराती फिल्म है. अकादमी अवॉर्ड्स में आने वाली यह देश की पहली फिल्म बनी है. यह बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल हुई है. वहीं सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें अपने बेटे का नाम रिवील किया है. साथ ही सोनम कपूर ने उस नाम का मतलब भी बताया है. 

Advertisement

Amitabh Bachchan ने मुंबई के पॉश इलाके में खरीदा आलीशान घर, करोड़ों में कीमत
बॉलीवुड के मेगा स्टार कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का जलवा हमेशा की तरह आज भी बरकरार है. एक्टर 80 साल की उम्र में भी लगातार फिल्में कर रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए हैं. अमिताभ शायद बॉलीवुड के एकलौते ऐसे स्टार हैं, जिनसे जुड़ी चीजें भी उतनी ही फेमस है. अमिताभ कुछ भी करें उसका चर्चा में आना तो तय है. हाल ही में एक्टर ने एक नई प्रॉपर्टी खरीदी है, जो मुंबई के पॉश इलाके में स्थित है. 

गुजराती फिल्म की हुई ऑस्कर्स 2023 में एंट्री, 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर ने दी बधाई
डायरेक्टर पैन नलिन की इंटरनेशनल फिल्म Chhello Show (लास्ट फिल्म शो, अंग्रेजी में फिल्म का नाम) ऑस्कर्स 2023 में एंट्री ले चुकी है. यह इंडिया की पहली फिल्म बनी है जो ऑस्कर्स की दौड़ में शामिल हुई है. यह एक गुजराती फिल्म है. अकादमी अवॉर्ड्स में आने वाली यह देश की पहली फिल्म बनी है. यह बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में शामिल हुई है. 

Advertisement

Baba Bhangra Paunde Trailer: अमीर बनने का सपना, गोद लिए 'पि‍ता', कराया बीमा, लेकिन फंस गया पेंच
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में जोगी फिल्म से अपना सीरियस लुक दिखाया था. फैंस अभी उनके इस इंटेंस लुक से उबर भी नहीं पाए थे कि एक्टर अपना कॉमिक साइड लेकर वापस आ गए हैं. दिलजीत की नई पंजाबी फिल्म 'बाबे भांगड़ा पौंदे ने' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को देखकर लोग पेट पकड़ हंस रहे हैं. यही तो दिलजीत पाजी की खासियत है, वो हमेशा कुछ ऐसा नया कर जाते हैं कि फैंस उनके और कायल हो जाते हैं. 

पूरे महीने नहीं मिलती छुट्टी, करना पड़ता है 14-15 घंटे काम, एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने सुनाया टीवी एक्ट्रेस का दर्द
टीवी इंडस्ट्री की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस रहीं दीपिका सिंह (Deepika Singh) छोटे पर्दे को अलविदा कह चुकी हैं. जबकि, इन्हें इसी इंडस्ट्री से पहचान मिली है. डेली सोप 'दीया और बाती हम' में अपने किरदार संध्या से काफी मशहूर हुई थीं. इनके इस स्ट्रॉन्ग दिखने वाले रोल को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था. घर-घर में इसी रोल को अदा करके दीपिका सिंह ने अपनी छवि को ऑडिन्स के बीच मजबूत बनाया था. इनकी परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ नजर भी आई थी. इसके बाद से दीपिका सिंह छोटे पर्दे से दूर होती चली गईं. अब काफी समय से स्क्रीन पर दीपिका सिंह नजर नहीं आई हैं. लेकिन यह बखूबी जानती हैं कि फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर इन्हें किस तरह कनेक्टेड रहना है. इंस्टाग्राम पर दीपिका सिंह अक्सर ही अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट्स देती नजर आती हैं. 

Advertisement

Sonam Kapoor baby boy name: 1 महीने का हुआ सोनम कपूर का बेटा, एक्ट्रेस ने रिवील किया नाम
सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेटे का स्वागत किया था. मदरहुड पीरियड एन्जॉय करते हुए सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट्स भी शेयर कीं, लेकिन इनमें से किसी में भी उनके बेटे के नाम का जिक्र नहीं हुआ. अब एक्ट्रेस ने बेटे के नाम की घोषणा कर दी है. साथ ही उन्होंने एक लवली फोटो भी शेयर की है, जिसमें आनंद अहूजा, सोनम कपूर को किस करते नजर आ रहे हैं. गोद में बेटा वायु है. 

Thank God Controversy: विवादों में घिरे Ajay Devgn, मध्य प्रदेश में उठी फिल्म को बैन करने की मांग
थैंक गॉड फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, विवादों के बादल घिर आए हैं. फिल्म में चित्रगुप्त बने अजय देवगन भी इसमें फंसते जा रहे हैं. पहले जौनपुर के कायस्थ समाज ने शिकायत दर्ज कराई थी. अब मध्य प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखकर फिल्म के कुछ सीन पर आपत्ति जताई है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement