Sidharth Shukla की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर खास ट्रिब्यूट, आएगा एक्टर का पहला रैप सॉन्ग

उनके निधन के बाद से लोग गमगीन हैं और अपने फेवरेट स्टार को वे मिस कर रहे हैं. सभी अपने-अपने तरीके से सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. शहनाज गिल ने भी सिद्धार्थ संग एक वीडियो सॉन्ग शेयर कर एक्टर को ट्रिब्यूट दिया. अब सिद्धार्थ के घरवाले भी एक्टर की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट देने जा रहे हैं.

Advertisement
सिद्धार्थ शुक्ला सिद्धार्थ शुक्ला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST
  • सिद्धार्थ शुक्ला को मिलेगा खास ट्रिब्यूट
  • बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज होगा एक्टर का रैप सॉन्ग

टीवी की दुनिया के सुपरस्टार और बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का साल 2021 में निधन हो गया. बिना किसी दोराय के ये साल 2021 की सबसे शॉकिंग खबर थी. एक्टर के चाहने वालों की कमी नहीं थी और अभी भी उनके निधन के बाद से लोग गमगीन हैं और अपने फेवरेट स्टार को वे मिस कर रहे हैं. सभी अपने-अपने तरीके से सिद्धार्थ को ट्रिब्यूट दे रहे हैं. शहनाज गिल ने भी सिद्धार्थ संग एक वीडियो सॉन्ग शेयर कर एक्टर को ट्रिब्यूट दिया. अब सिद्धार्थ के घरवाले भी एक्टर की पहली बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें खास अंदाज में ट्रिब्यूट देने जा रहे हैं. 

Advertisement

रैप भी करते थे सिद्धार्थ

एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के घरवालों ने इस बात का खुलासा किया है कि एक्टर को रैप सॉन्ग गाने का भी बहुत शौक था. उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर उनके घरवाले एक्टर का पहला रैप सॉन्ग दर्शकों के सामने लाने की तैयारी में हैं. एक्टर के फैंस के लिए भी अपने हीरो को इस खास अंदाज में याद करना एक सुखद एहसास होगा. 12 दिसंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का 41वां जन्मदिन है. इसी मौके पर सिद्धार्थ का ये शोलो रैप सॉन्ग जारी किए जाने की तैयारी है. 

 

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ शुक्ला ने साल 2021 की शुरुआत में ही ये रैप रिकॉर्ड किया था. मगर ये सिर्फ टेस्टिंग के लिए था. इस अनटाइटिल्ड रैप का म्यूजिक कई सारे पंजाबी ट्रैक्स प्रोड्यूज करने वाली कंपनी G Skillz ने दिया है. खबरें तो ऐसी भी आ रही हैं कि सिद्धार्थ की करीबी दोस्त शहनाज गिल के भाई शाहबाज गिल ने इसकी लिरिक्स लिखी है.

Advertisement

Sidharth Shukla से हो चुका था ब्रेकअप? अफवाहों पर Shehnaaz Gill बोलीं- ऐसा कभी नहीं होगा

शहनाज भी इस रैप सॉन्ग को लेकर काफी सतर्क

सोर्स की मानें तो ये एक अपबीट सॉन्ग है जो काफी जीवंत है. ये पूरी तरह से सिद्धार्थ की जर्नी पर आधारित है. शहनाज काफी करीब से इस ट्रैक के साथ जुड़ी हुई हैं और ये उनकी इच्छा है कि सिद्धार्थ का ये ट्रिब्यूट बिल्कुल परफेक्ट हो. ये पूरी तरह से सोलो सॉन्ग होने वाला है जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला की आवाज होगी. ये पूरी तरह से लिरिकल होगा और इसमें ज्यादा म्यूजिक एड नहीं किया जाएगा. 2 सितंबर, 2021 को 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ शुक्ला की हार्ट अटैक से डेथ हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement