फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कुछ दिन पहले ही सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की गाड़ी को अस्पताल के बाहर देख हर कोई चौंक गया था. इसके अलावा यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी3 में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं.
पटौदी खानदान के नवाब से की शादी, 'निकाहनामा' में थी ये शर्त, शर्मिला टैगोर ने सालों बाद किया रिवील
आज के दौर में एक्ट्रेसेज को अपने क्रिकेटर पति का मैच देखने और फील्ड में शामिल होने की आजादी होती है, लेकिन वहीं अगर शर्मिला की बात करें तो वो इस बारे में बात तक नहीं कर सकती थीं. एक्ट्रेस ने बताया कि ये शर्त उनके निकाहनामा का हिस्सा है.
Shatrughan Sinha Hospitalised: अस्पताल में एडमिट शत्रुघ्न सिन्हा, बेटे लव ने किया कन्फर्म, मिलने पहुंचे थे सोनाक्षी-जहीर
सोनाक्षी-जहीर को शादी के 6 दिन बाद अस्पताल के बाहर देख सोशल मीडिया में हड़कंप मच गया था, लेकिन दोनों के जाने की वजह शत्रुघ्न सिन्हा थे. एक्टर को चोट लगी है, वो कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. पहलाज निहलानी ने भी कन्फर्म किया है. वहीं बेटे लव ने बताया कि उन्हें वायरल फीवर की वजह से एडमिट कराया गया है.
मैं मनहूस हूं...मेरे साथ काम मत करो- जब अमिताभ बच्चन से बोले 'लिलिपुट', साथ फिल्म करने से किया मना
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में लिलिपुट के नाम से मशहूर एम एम फारुकी ने अपने सफरनामे पर बात की और साथ ही बताया कि क्यों वो खुद को मनहूस मानने लगे थे. लिलिपुट ने बताया कि एक के बाद एक लगातार अमिताभ बच्चन के साथ की उनकी फिल्में बंद हो रही थी. उन्हें लगने लगा था कि वो मनहूस हैं. इसका जिक्र उन्होंने एक्टर के सामने कर दिया था.
'मुझे तलाक दे दो', यूट्यूबर से परेशान पहली पत्नी पायल? खोली पोल, बोलीं- मुझे घर से बाहर...
यूट्यूबर और एक्टर अरमान मलिक इन दिनों बिग बॉस ओटीटी3 में अपने कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं.
आमिर खान के बेटे का डेब्यू, एक्टर को कैसी लगी फिल्म? जुनैद बोले- उन्हें तो कोई भी फिल्म...
महाराज 14 जून से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, ये कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म महाराज लाइबल केस पर आधारित है. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है. लेकिन जुनैद के पिता आमिर को फिल्म अच्छी लगी. हालांकि उनके इस रिस्पॉन्स को जुनैद ने थोड़ा कॉमन बताया है.
aajtak.in