फिल्म रैप में जानिए कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. इस साल की शुरुआत से ही फिल्म फैन्स में जिन फिल्मों के लिए एक्साइटमेंट सबसे ज्यादा है. 'पुष्पा 2' उनमें से एक है. अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा' ने देशभर में जो माहौल बनाया उसने फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर कमाई जुटाकर दी. इसके अलावा आर्यन ने पापा शाहरुख खान के नक्शेकदम पर न चलने का फैसला लिया है. वो एक्टिंग नहीं, बल्कि फैशन, लाइफस्टाइल और डायरेक्शन की गद्दी संभालने में ज्यादा इंट्रस्टेड नजर आते हैं.
Big Girls Don't Cry Trailer: दोस्ती-प्यार-पढ़ाई के बीच गर्ल गैंग की स्टोरी, पूजा भट्ट को देखा?
अमेजन प्राइम वीडियो की नई सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' का ट्रेलर आया है. और इस ट्रेलर में एक नई सी फ्रेशनेस है. 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' में सबसे दिलचस्प बात ये लग रही है कि ये एक गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की कहानी है और इसमें सारे मुख्य किरदार यंग लड़कियां हैं.
Pushpa 2 में हुई Sanjay Dutt की एंट्री, Allu Arjun की फिल्म में निभाएंगे दमदार किरदार!
'पुष्पा 2' पर काम शुरू हो चुका है और इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही इस फिल्म की हर डिटेल बहुत दबाकर रखी जा रही है. मगर अब एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिससे देशभर के फिल्म फैन्स की खुशी अलग लेवल पर चली जाएगी.
Ae watan mere watan: वो लड़की जिसने 8 साल की उम्र में कहा था 'साइमन गो बैक', सारा निभा रहीं वो किरदार
स्वतंत्रता संग्राम का हिस्सा रहे अधिकतर बड़े नामों को, थोड़ा कम या थोड़ा ज्यादा, अपने देश की पब्लिक पहचान ही लेती है. मगर पूरी प्रायिकता उर्फ प्रोबेबिलिटी है कि शायद आपको तुरंत नहीं याद आएगा कि 'ऐ वतन मेरे वतन' में सारा का किरदार, किस रियल लाइफ शख्सियत से मेल खाता है. आइए बताते हैं...
ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर हुए मिथुन चक्रवर्ती, बहू-बेटे संग वेकेशन पर निकले, फोटो आई सामने
मिथुन धीरे-धीरे ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर कर रहे हैं. बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा शर्मा संग वेकेशन एन्जॉय करने के लिए रवाना हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जो फ्लाइट के अंदर की है.
शाहरुख खान के साथ काम करना है मुश्किल? बेटे आर्यन खान ने शेयर किया एक्सपीरियंस
आर्यन ने पापा शाहरुख खान के नक्शेकदम पर न चलने का फैसला लिया है. वो एक्टिंग नहीं, बल्कि फैशन, लाइफस्टाइल और डायरेक्शन की गद्दी संभालने में ज्यादा इंट्रस्टेड नजर आते हैं.
Savarkar पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परपोते ने Randeep Hooda को कहा, 'सावरकर से न जोड़ें नेताजी का नाम'
पिछले साल जब 'सावरकर' का टीजर रिलीज हुआ तब भी इसे लेकर विवाद हुआ था. टीजर में सावरकर को भगत सिंह, खुदीराम बोस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारियों की प्रेरणा बताया गया था. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फैक्ट्स से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म और हुड्डा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया था.
aajtak.in