'जब किसी मुसलमान महिला की मौत होती...', Sana Khan ने रोते हुए बताई हिजाब पहनने की बड़ी वजह, सुनकर होगी हैरानी

सना खान ने जब से ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहा है, तब से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. वे अल्लाह को राजी करने में अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. कभी रिवीलिंग ड्रेसेस में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरने वाली सना खान आज बुर्के और हिजाब में खुद को पूरी तरह से कवर करके रखती हैं. 

Advertisement
सना खान सना खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:59 PM IST

इस्लाम की राह पर चलने और अल्लाह की इबादत करने के लिए सना खान ने शोबिज को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. सना के इस ऐलान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया था. उनके फैसले से हर कोई दंग था. लेकिन सना आज भी अपने फैसले पर अटल हैं. वे शोबिज से दूरी बनाकर अब हर टाइम बुर्के और हिजाब में ही नजर आती हैं. 

Advertisement

सना खान ने बताई हिजाब पहनने की वजह

सना खान ने जब से ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कहा है, तब से उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है. वे अल्लाह को राजी करने में अपनी जिंदगी गुजार रही हैं. कभी रिवीलिंग ड्रेसेस में अपने ग्लैमर का जलवा बिखेरने वाली सना खान आज बुर्के और हिजाब में खुद को पूरी तरह से कवर करके रखती हैं. 

सना खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों छाया हुआ है, जिसमें वो हिजाब पहनने की वजह और उसकी अहमियत लोगों को बताती दिख रही हैं. सना ने हिजाब पहनने का एक ऐसा कारण बताया है, जिसे सुनकर लोगों के रोंगटे खड़े हो सकते हैं. 

हिजाब की अहमियत के बारे में बात करते हुए सना खान कहती हैं- जब किसी मुसलमान आदमी की मौत होती है तो उसके जनाजे ( डेड बॉडी) को तीन कपड़ों में लपेटा जाता है. लेकिन जब किसी मुसलमान महिला की मौत होती है तो उसके जनाजे (डेड बॉडी) को 5 कपड़ों में लपेटा जाता है. इसकी वजह बताते हुए सना कहती हैं- किसी मृत महिला की बॉडी का शेप दिखना भी अल्लाह को पसंद नहीं है. और मुसलमान महिला का सिर मरने के बाद भी ढका जाता है. सना आगे कहती हैं- आप नहीं चाहेंगी कि आपके हिजाब पहनने का पहला दिन ही आपकी जिंदगी का आखिरी दिन हो. 

Advertisement

 

सना की आंखों से निकले आंसू

सना खान ये कहते हुए रोने लगती हैं. उनकी आंखों से आंसू गिरने लगते हैं. सना खान के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस सना की सीख की तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बहुत खूब बहन. एक दूसरे यूजर ने लिखा- माशाल्लाह. एक अन्य यूजर ने लिखा- अल्लाह हम सबको हिदायत दे. वहीं, कई लोग सना का मजाक भी उड़ा रहे हैं. 

वैसे ये पहली बार नहीं है, इससे पहले भी सना हिजाब पहनने की अहमियत बता चुकी हैं. सना ने एक बार अपने एक बयान में कहा था- हिजाब तो मुझे हमेशा से लेना था. मुझे पहले लगता था कि हिजाब वाली लड़कियां कितनी क्यूट लगती हैं. मैंने दो बयान सुने थे, उसमें मौलाना इतना रो-रोकर कर बता रहे थे कि उनके बयान मेरे दिल को छू जाते थे और उनसे ज्यादा तो मैं रोने लगती थी.  

सना खान की बात करें तो वो अब लोगों को इस्लाम की राह पर चलने की तालीम भी देती हैं. उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वे अपने हसबैंड अनस सैय्यद संग एक खुशहाल जिंदगी गुजार रही हैं. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement