हिट है Samar Singh-Akanksha Dubey की जोड़ी, ‘नमरिया कमरिया' गाने को मिले 160 मिलियन व्यूज

बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माये गये गाने में समर सिंह का देसी और वेस्टर्न स्टाइल दोनों देखने को मिला. म्यूजिक वीडियो के निर्माता ने गाने की सक्सेस के लिये  पवन सिंह के फैंस का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
समर सिंह, आकांक्षा दुबे समर सिंह, आकांक्षा दुबे

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 05 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:00 PM IST
  • भोजपुरी ट्रेडिंग सॉन्ग
  • समर सिंह के गाने की धूम

भोजपुरी स्टार समर सिंह (Bhojpuri Actor Samar Singh), नाम ही काफी है. समर सिंह जब भी कोई गाना लेकर आते हैं. धमाल मचा देते हैं. आज कल समर सिंह का एक ऐसा ही गाना सुर्खियों में बना हुआ है. समर सिंह और शिल्पी राज (Shilpi Raj) के सॉन्ग ‘नमरिया कमरिया…’ (Namariya Kamariya Me Khos Deb) ने धूम मचा दी है. आलम ये है कि इस गाने ने 160 मिलियन व्यूज पा कर लिये हैं. 

Advertisement

गाने को मिले 160 मिलियन व्यूज 
भोजपुरी इंडस्ट्री में कुछ ही स्टार्स का बोलबाला है. इन्हीं चंद स्टार्स में से एक समर सिंह हैं. यही वजह है कि समर सिंह के सॉन्ग ‘नमरिया कमरिया…’  को 160 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. म्यूजिक वीडियो में समर सिंह के साथ आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) नजर आईं. समर और आकांक्षा स्टारर इस गाने पर फैंस ने जबरदस्त तरीके से प्यार लुटा रहे हैं. 

'रॉकस्टार' बनकर Raksha Gupta संग रोमांस करेंगे Khesari Lal Yadav, इस दिन मिलेगा फैंस को सरप्राइज

आकांक्षा के मूव्स पर फिदा हुए लोग
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किये गये ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ गाने में आकांक्षा दुबे के मूव्स देखने लायक हैं. एक्ट्रेस ने गाने में एक्सप्रेशन के साथ-साथ अपने डांस से भी लोगों पर गहरा इंप्रेस डाला है. म्यूजिक वीडियो में आकांक्षा एक आइटम गर्ल के रोल में दिखाई दे रही हैं. अच्छी बात ये है कि उन्होंने गाने में अपना बेस्ट भी दिया है. 

Advertisement

Sapna Choudhary Dance Video: पति से नाराज हुईं सपना चौधरी, मांग ली 'सोने की तगड़ी'

बॉलीवुड स्टाइल में फिल्माये गये गाने में समर सिंह का देसी और वेस्टर्न स्टाइल दोनों देखने को मिला. म्यूजिक वीडियो के निर्माता ने गाने की सक्सेस के लिये  पवन सिंह के फैंस का शुक्रिया अदा किया है. ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ सॉन्ग एक हाई बजट गाना है, जिसे दर्शकों ने रिकॉर्डतोड़ व्यूज देकर साबित कर दिया कि अगर काम अच्छा हो, तो दर्शक प्यार दिये बिना नहीं रह पाते हैं. 

अगर आपने गाना नहीं सुना है, तो सुन लीजिये. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement