'कॉफी विद करण' के बाद बड़े पर्दे पर नजर आएगी अक्षय कुमार-समांथा रूथ की जोड़ी, ऐसी है चर्चा!

जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने, अक्षय कुमार के साथ अपनी दूसरी हिंदी फिल्म साइन कर ली है. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे और यह एक माइथोलॉजिकल एपिक ड्रामा पर बेस्ड होगी. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Advertisement
करण जौहर, समांथा, अक्षय कुमार करण जौहर, समांथा, अक्षय कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST

फिल्म 'पुष्पा: द राइज' से लोगों के दिलों पर राज करने वालीं एक्ट्रेस समांथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने हाल ही में 'कॉफी विद करण' शो में शिरकत की. उनके साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार भी थे. शो में अपने जवाबों से साउथ की एक्ट्रेस ने लोगों का एक बार फिर से दिल जीत लिया. उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई किस्से फैन्स के सामने रखे.

Advertisement

आ रही है यह जानकारी
वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि उन्होंने, अक्षय कुमार के साथ अपनी दूसरी हिंदी फिल्म साइन कर ली है. इस फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे और यह एक माइथोलॉजिकल एपिक ड्रामा पर बेस्ड होगी. हालांकि, अभी तक इसको लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अगर यह सच होता है तो फिर समांथा के करियर के लिए यह फिल्म किसी वरदान से कम साबित नहीं होने वाली.

सामंथा साउथ फिल्म इंडस्ट्री की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं और वह आयुष्मान खुराना के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सभी पेपर वर्क और फिल्म का शूटिंग शेड्यूल पूरे हो चुके हैं. इस फिल्म को 'अंग्रेजी मीडियम' और 'राब्ता' के प्रोड्यूसर दिनेश विजान बना रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म के बारे में आधिकारिक घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी. थिएटर्स में फिल्म अगले साल रिलीज की जा सकती है.

Advertisement

समांथा रूथ की पिछली तमिल फिल्म 'काथुवाकुला रेंदु काधल' थी, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति ने भी एक्टिंग की थी. वहीं, खबरों की मानें तो एक्ट्रेस ने अपनी आने वाले तेलुगू फिल्म 'शकुंतला' की शूटिंग पूरी कर ली है. इसे गुणाशेखर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. बात करें 'कॉफी विद करण' के सीजन 7 की तो समांथा और अक्षय कुमार की जोड़ी को फैन्स ने खूब पसंद किया. देखना दिलचस्प होगा जब दोनों बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement