Film Wrap: चार साल बाद रिया चक्रवर्ती का कमबैक, प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ ने झेली कई मुश्किलें

फिल्म रैप में देखें, सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग्स केस के बाद से लोग रिया चक्रवर्ती का करियर खत्म मान रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं है, रिया रोडीज रिएलिटी शो से चार साल बाद वापसी कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस कम यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर नए व्लॉग वीडियो में कुछ बातें शेयर की हैं.

Advertisement
फिल्म रैप: रिया चक्रवर्ती, दीपिका कक्कड़ फिल्म रैप: रिया चक्रवर्ती, दीपिका कक्कड़

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

फिल्म रैप में देखें, सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. सुशांत सिंह राजपूत और ड्रग्स केस के बाद से लोग रिया चक्रवर्ती का करियर खत्म मान रहे थे. लेकिन ऐसा नहीं है, रिया रोडीज रिएलिटी शो से चार साल बाद वापसी कर रही हैं. वहीं एक्ट्रेस कम यूट्यूबर दीपिका कक्कड़ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर नए व्लॉग वीडियो में कई बातें शेयर की हैं. 

Advertisement

Aruna Vijay Masterchef: 'बाहर जाना है तो घर पर खाना बनाकर जाना होगा', मास्टर शेफ बनने से चूकीं अरुणा, सुनाई आपबीती
र‍ियल‍िटी शोज कुछ कंटेस्टेंट काफी फैन फॉलाइंग बटोरकर सुर्ख‍ियों में आ जाते हैं, हमलोग उनकी पर्सनल लाइफ और उनके स्ट्रगल के बारे में जानने के उत्सुक रहते है. इसी स‍िलस‍िले में हमने बात की र‍ियल‍िटी शो 'मास्टरशेफ इंडिया 7' की टॉप मोस्ट कंटेस्टेंट अरुणा विजय से और बात की उनकी लाइफ और शो की जर्नी के बारे में. अरुणा एक हाउसवाइफ हैं और चेन्नई की रहने वाली हैं.

सलमाल से पहले अक्षय को ऑफर को हुई थी 'किसी का भाई, किसी की जान', नाम था लैंड ऑफ लुंगी
जब से 'किसी का भाई किसी की जान' के बनने की शुरुआत हुई है, लोगों ने इस फिल्म में बतौर लीड एक्टर सलमान खान को ही इमेजिन किया है. फिल्म की ब्रान्डिंग भी एक्टर के नाम पर ही की जा रही है. लेकिन अगर ये फिल्म 2020 में ही बनी होती तो शायद सलमान इसके हीरो ना होते! फिल्म के नाम को लेकर शुरुआत से ही तमाम तरह के बदलाव किए गए हैं. ये बात तो सभी जानते होंगे, लेकिन ये शायद ही कोई जानता होगा कि एक बड़ा बदलाव इस फिल्म के लीड एक्टर और स्क्रिप्ट को लेकर भी किया गया है. 

Advertisement

सुशांत राजपूत केस के 3 साल बाद रिया चक्रवर्ती का कमबैक, MTV Roadies 19 में बनीं गैंग लीडर, बोलीं- क्या लगा था डर जाऊंगी?
2020 वो साल था जब बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत हमेशा के लिए अलविदा कह गए. एक्टर के परिवार ने गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को बेटे की मौत का जिम्मेदार ठहराया. रिया के खिलाफ मीडिया ट्रायल चला, ड्रग्स केस में वे जेल भी गईं. अब 3 साल बाद रिया चक्रवर्ती का करियर ट्रैक पकड़ता दिख रहा है.

नहीं था फ्रिज-गैस भरवाने जाती थीं पैदल! दीपिका कक्कड़ ने झेलीं मुश्किलें

टीवी की सिमर दीपिका कक्कड़ इब्राहिम इन दिनों अपने प्रेग्नेंसी फेज को काफी एन्जॉय कर रही हैं. दीपिका कुछ समय से स्क्रीन से दूर हैं, लेकिन आज भी वो टीवी की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. 

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Trailer: आ गया 'किसी का भाई किसी की जान', देखिए सलमान खान का नया धमाका
सलमान खान अपनी नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के साथ धमाका मचाने के लिए आ गए हैं. लंबे इंतजार के बाद फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है और इसमें वो सारे मसाले हैं, जो भाई के फैंस को पसंद आते हैं. रोमांस, ड्रामा और एक्शन से भरी इस फिल्म में सलमान खान एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनकी लेडी लव होंगी पूजा हेगड़े, जिनकी क्यूटनेस पर फैंस भी मरते हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement