पिछले दिनों तृप्ति ढीमरी और बाबिल खान स्टारर फिल्म 'कला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. फिल्म एक सिंगर के स्ट्रगल और मेंटल हेल्थ पर आधारित थी. क्रिटिक्स के प्यार के साथ-साथ फिल्म के गानों ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. खासकर घोड़े पर सवार है गाना सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी छाया हुआ है. बता दें, गाने को आवाज दी है साउथ की सिंगर सिरीशा भागवातुला ने. इस मुलाकात में वो हमसे इस गाने को मिल रहे रिस्पॉन्स और इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर करती हैं.
गाने को मिल रहे रिस्पॉन्स पर सिरीशा कहती हैं, मैंने बिलकुल भी उम्मीद नहीं की थी कि गाने को इतना पसंद किया जाएगा. हालांकि, जब मैं रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई पहुंची थी, तो गाना और इसका कंपोजिशन सुनते ही मुझे यह बहुत अच्छा लगने लगा था. मैंने इसे दो साल पहले रिकॉर्ड किया था और सच कहूं, तो भूल चुकी थी कि लोगों के बीच यह गाना कैसे प्रेजेंट किया जाएगा. जब रिलीज हुआ, तो मुझे बहुत शॉक लगा था कि अरे क्या मैंने ये गाना गाया है.
दिलचस्प बात यह है कि गाना तो अच्छा चल रहा था, लेकिन रिलीज के वक्त यह वायरल नहीं हुआ था. अचानक से यह तूफान आया है, और वाकई ये मेरे लिए ओवर-वेलमिंग है. मुझे सोशल मीडिया पर लगातार से मैसेज आ रहे हैं. कई ने तो यह मेसेज कर लिखा है कि मुझे तुम्हारी आवाज से शादी करनी है. इसके अलावा कई दिग्गजों ने भी मैसेज कर मुझे बधाई दी है.
सिरीशा अपने म्यूजिक के टेस्ट पर बताती हैं, इस गाने का स्टाइल बहुत ही रेट्रो ऐज का है. मैं खुद गानों के मामले में ओल्ड स्कूल रही हूं. मुझे इसका अंदाजा नहीं था कि यूथ के बीच यह इतना पॉप्युलर हो जाएगा. मुझे इस जमाने में ऐसा गाना गाने को मिला है, तो मैं बहुत ही खुश हूं. हालांकि मैं खुद को कहीं भी लिमिट नहीं करना चाहती हूं. मैं हर तरह के म्यूजिक को एक्स्प्लोर करूंगी. अभी हाल ही में मैंने साउथ में एक रैप गाया है.
इस गाने की रेकॉर्डिंग एक्स्पीरियंस शेयर करते हुए सिरीशा बताती हैं, मैंने गाना यशराज की स्टूडियो में आकर रिकॉर्ड किया था. अमित त्रिवेदी (म्यूजिक कंपोजर) ने मुझे दो गाने दिए थे. एक फेरो न नजरिया, जिसे मैंने एक टेक पर ही पूरा कर दिया था. वहीं इस गाने को मैंने तीन से चार रीटेक पर कंपलीट किया था. मुझे अमित ने गाना दे दिया था, जिसे मैंने एक दिन बैठकर याद कर लिया था. गाने की नजाकत तो अमित ने भी बताई थी, और कुछ हरकतें मैंने भी जोड़े हैं. अमित की तरफ से मुझे आजादी थी कि मैं इस गाने को जैसे चाहूं, वैसे गा सकती थी.
बॉलीवुड में अपने पैर जमाने को तैयाश सिरीशा कहती हैं, मैं कुछ समय के लिए मुंबई आकर रहूंगी और फिर सिंगिंग में अपनी किस्मत आजमाऊंगी. हालांकि मेरा बेस चेन्नई ही है. यहां भी मुझे बहुत मौके मिले हैं. मैं दोनों इंडस्ट्री में बखूबी से बैलेंस करने की प्लानिंग में हूं. आज तो देखें, साउथ और हिंदी इंडस्ट्री की दूरी मिटी है. आर्टिस्ट्स को दोनों मौके मिल रहे हैं.
एमएम करीम सर ने दी है ट्रेनिंग
बता दें, सिरीशा कई सिंगिंग रिएलिटी शो का हिस्सा रही हैं. पहले रिएलिटी शो में एमएम करीम उनके जज थे. इस पर श्रीशा कहती हैं, मैं जब सिंगिंग रिएलिटी शो में थी, तो मेरे जज एमएम करीम सर थे. मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि उन्होंने मुझे अपने शुरूआती दिनों में पॉलिश किया है. वो हमेशा मुझे समझाया करते थे. आज जो आरआरआ के गाने को ग्लोबल पहचान मिली है, वो देखकर प्राउड होता है. जब वो अवॉर्ड जीते, तो मैंने उन्हें बधाई वाला मैसेज दिया था. इतने बिजी होने के बावजूद उन्होंने मुझे रिप्लाई किया.
रहमान के स्टूडियो में सो गई थी
सिरीशा रहमान संग अपने रिकॉर्डिंग एक्स्पीरियंस पर बताती हैं, रिएलिटी शो खत्म होने के बाद मुझे एआर रहमान की ओर से एक स्क्रैच गाने का ऑफर आया था. मैं बहुत खुश थी. पहले दिन जब मैं उनके स्टूडियो पहुंची, तो उस वक्त रहमान सर नहीं थे. मैं शाम को वहां पहुंची, तो मुझे बताया गया कि तुम थोड़ा इंतजार करो, अभी गाने के कंपोजिशन का काम चल रहा है. मैं वहीं पास सीढ़ीयों में बैठ गई थी, और मुझे पता नहीं कब नींद लग गई. जिन्होंने मुझे बुलाया था, वो भी भूल गए थे कि मैं वहां हूं.
वे सभी लोग स्टूडियो लॉक कर जाने वाले थे, तभी किसी की नजर मुझपर पड़ी. इसके बाद जब मैं दूसरे दिन पहुंची, तो रहमान सर सामने खड़े थे, मुझे देखते ही कहा कि श्रीशा तुम वेजिटेरियन हो या नॉन वेजिटेरियन, शायद वो अपने स्टाफ के लिए खाने का ऑर्डर कर रहे थे. इसके बाद जब मैं रेकॉर्डिंग रूम में थी, तो सर को देखकर इतनी नर्वस हो गई कि मुझसे गाना नहीं गाया जा रहा था. मेरी स्थिति को समझते हुए सर बाहर चले गए और फिर जाकर मैंने गाना रेकॉर्ड किया था.
नेहा वर्मा