सिंगर चिन्मयी श्रीपदा के घर खुशियों ने दी दस्तक, जुड़वा बच्चों का हुआ जन्म, बताया क्या रखा नाम

चिन्मयी और राहुल साउथ सिनेमा के मोस्ट लविंग और एडोरेबल कपल में शुमार किए जाते हैं. चिन्मयी और राहुले ने साल 2014  शादी रचाई थी. शादी के 8 सालों बाद दोनों की जिंदगी में इतनी बड़ी खुशी आई है. जिंदगी के इस नए चैप्टर का आगाज करके कपल बेहद खुश है. फैंस भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. 

Advertisement
चिन्मयी श्रीपदा, राहुल रविंद्रन चिन्मयी श्रीपदा, राहुल रविंद्रन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:36 PM IST
  • चिन्मयी श्रीपदा और राहुल के घर जुड़वा बच्चों ने लिया जन्म
  • फैंस दे रहे कपल को बधाई

साउथ सिनेमा की फेमस प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा और उनके हसबैंड राहुल रविंद्रन के घर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल के घर दो जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया है. भला इससे ज्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि चिन्मयी और राहुल एक साथ दो बच्चों के पेरेंट्स बन गए हैं. जुड़वा बच्चों के जन्म के बाद कपल की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

Advertisement

कपल ने फैंस को दी गुड न्यूज

कपल ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस संग ये गुड न्यूज शेयर की है. कपल ने अपने क्यूट लिटिल बेबीज के नन्हे हाथ थामकर फैंस संग फोटो भी साझा की है. जुड़वा बच्चों में एक बेटी है और एक बेटा. फैंस संग गुड न्यूज शेयर करने के साथ चिन्मयी श्रीपदा ने अपने दोनों बेबीज के नाम भी रिवील कर दिए हैं. बेटी का नाम Driptah रखा है और बेटे का नाम Shravas. 

 

सफेद दाढ़ी, काला चश्मा लगाए रफ लुक में दिखा ये शख्स कौन? जिसे लोग समझ रहे अमिताभ बच्चन 

साउथ इंडस्ट्री के फेमस कपल हैं चिन्मयी और राहुल

चिन्मयी और राहुल साउथ सिनेमा के मोस्ट लविंग और एडोरेबल कपल में शुमार किए जाते हैं. चिन्मयी और राहुले ने साल 2014  शादी रचाई थी. शादी के 8 सालों बाद दोनों की जिंदगी में इतनी बड़ी खुशी आई है. जिंदगी के इस नए चैप्टर का आगाज करके कपल बेहद खुश है. फैंस भी कपल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. 

Advertisement

सिंगर ने प्रेग्नेंसी के दौरान अपने बेबी बंप की फोटोज फैंस संग शेयर नहीं की थी. सिंगर ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में किसी को जानकारी भी नहीं दी थी. ऐसे में कपल ने जैसे ही अपने जुड़वा बच्चों के जन्म की गुड न्यूज शेयर की तो कई लोग ये जानने के लिए उत्सुक हो गए कि क्या कपल के बच्चों का जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ है. 

Shamshera teaser के बाद उठा एक ही सवाल, किसकी है कहानी? सच्ची है घटना? 

इन सारी खबरों पर विराम लगाते हुए चिन्मयी ने कहा कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सिर्फ अपने करीबी लोगों को ही बताया था. सिंगर का कहना है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ, फैमिली, और फ्रेंड्स को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं और आगे भी रहेंगी. 

खैर, इस खुशी के मौके पर हम भी कपल को ढेर सारी बधाइयां देते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement