पाकिस्तानी मास्टर शेफ की चर्चा, शो में पहुंचीं ऐसी बिरयानी, कंटेस्टेंट को किया बाहर

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के मास्टर शेफ का वीडियो वायरल है. एक महिला बिरयानी लेकर आती हैं, और जजेस के सामने पेश कर देती हैं. पहले तो जज भी उस महिला से बड़े प्यार से बात करते हैं, लेकिन जब सच्चाई पता लगती है तो आग बबूला हो जाते हैं.  

Advertisement
पाकिस्तान मास्टर शेफ पाकिस्तान मास्टर शेफ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

पाकिस्तान के मास्टर शेफ में एक खातून ऐसा खाना लेकर पहुंचीं, जिस पर बवाल मच गया. बवाल भी ऐसा कि आप हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे. ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी शेफ हैं!
मास्टर शेफ कुकिंग का रिएलिटी शो है, जहां सबसे अच्छा खाना बनाने वाले को विनर घोषित किया जाता है. इस नाम को सुनकर आप ज्यादा से ज्यादा क्या अंदाजा लगाएंगे. यही ना कि हां एक रिएलिटी शो है, जहां आपको अपने हाथ का बनाया खाना खिलाना है. जज को अच्छा लगा तो आपको शो में एंट्री देंगे, नहीं तो बाहर कर देंगे. लेकिन अगर ये पाकिस्तान का रिएलिटी शो है तो आप वहां की जनता से क्या उम्मीद करेंगे? 

Advertisement

छोड़िए वहां तक आपको जाने की जरूरत नहीं है, हम आपको बताते हैं. दरअसल एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया के गलियारों में चक्कर काट रहा है. जो पाकिस्तान के मास्टर शेफ के ऑडिशन का है. एक महिला बिरयानी लेकर आती हैं, और जजेस के सामने पेश कर देती हैं. पहले तो जज भी उस महिला से बड़े प्यार से बात करते हैं. उससे पूछते हैं कि इसमें क्या है? आप हमारे सामने इस डिश को सजाएंगी? आपको प्लेट चाहिए? लेकिन जब सच्चाई पता लगती है तो आग बबूला हो जाते हैं.  

 

भड़क गईं जजेस

क्योंकि वो महिला कहती है कि ये जो पैकेट वो लेकर आई हैं, उसमें बिरयानी है, जिसे उन्होंने नही बनाया है. उन्हें पता चला कि खाना लेकर आना है, तो जो सबसे अच्छी बिरयानी थी वो ले आई. ये सुनकर जज हैरान रह जाते हैं. पहले तो तीनों जज को हंसी आती है, और वो महिला से जाने को कहते हैं. लेकिन महिला जाने का नाम नहीं लेती हैं, और कहती हैं- मैं नहीं जाउंगी, मैं लेकर आई हूं बिरयानी इतनी मेहनत से, आपको खानी पड़ेगी. ये सुनकर तीनों जज का पारा चढ़ जाता है. और उनमें से एक सीट से उठकर चली जाती है. 

Advertisement

लोटपोट हुए यूजर्स

वहां तो जो कुछ भी हुआ वो अलग है, लेकिन यहां ये वीडियो आग की तरह फैल रहा है. यूजर्स इसे देख हंस हंस कर बेहाल हो रहे हैं. कमेंट कर हर कोई इसे फनी वीडियो ऑफ द ईयर करार दे रहा है. इस पर कई मीम भी वायरल हो रहे हैं. कोई इसे अनुपमा के ड्रामे से बेहतर बता रहा है तो कोई लिख रहा है, ठीक है पाकिस्तान से और क्या ही उम्मीद करें. वहीं कई लोग जज पैनल पर बैठी तीनों महिलाओं को देख पाकिस्तान के कल्चर पर सवाल कर रहा है. लोगों का कहना है कि वहां तीनों महिला ही क्यों हैं. क्या कोई आदमी खाना नहीं बनाता?

खैर जो भी हो, इस वीडियो ने यूजर्स का दिन बना दिया!

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement