Film Wrap: ऑस्कर के मंच पर न्यूड हुए जॉन सीना, अंबानी के जश्न से डरीं ट्विंकल खन्ना

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत कुछ खास हुआ. जहांऑस्कर्स 2024 साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक रहा. 11 मार्च को हुए इस अवॉर्ड शो में फिल्म ओपनहाइमर ने ढेरों अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इस सेरेमनी में कई सरप्राइज देखने को मिले. तो वहीं सेलेब्स ने अपनी स्पीच और परफॉरमेंस से दर्शकों को इमोशनल भी किए.

Advertisement
जॉन सीना, ट्विंकल खन्ना जॉन सीना, ट्विंकल खन्ना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:35 PM IST

सोमवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में बहुत कुछ खास हुआ. जहांऑस्कर्स 2024 साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक रहा. 11 मार्च को हुए इस अवॉर्ड शो में फिल्म ओपनहाइमर ने ढेरों अवॉर्ड्स अपने नाम किए. इस सेरेमनी में कई सरप्राइज देखने को मिले. तो वहीं सेलेब्स ने अपनी स्पीच और परफॉरमेंस से दर्शकों को इमोशनल भी किए. इसी के साथ एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने पिछले दिनों हुई अंबानी की पार्टी पर अपना डर जताया है. उन्होंने कहा है कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चे भाग कर शादी करें. 

Advertisement

Yami Gautam ने ऑस्कर विनिंग एक्टर Cillian Murphy को दी बधाई, बॉलीवुड अवार्ड्स को बताया FAKE
इंडियन एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों सफलता की ऊंचाई पर हैं. जहां पिछले साल ओटीटी रिलीज 'चोर निकल के भागा' में उनके काम की खूब तारीफ हुई, वहीं 'OMG 2' में जानदार काम के साथ-साथ वो बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी का भी हिस्सा रहीं. अब उनकी फिल्म 'आर्टिकल 370' थिएटर्स में माहौल जमाए हुए है. 

Video: जय अल्लू अर्जुन कहो तो छोड़ देंगे, खुद को एक्टर का फैन्स बताकर अनजान शख्स को पीटा
फैंस के बीच अपने फेवरेट स्टार्स को लेकर झगड़ा होना आम बात है. लेकिन कभी कभी ये झगड़े हिंसा का रूप ले लेते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया, जहां अल्लू अर्जुन के फैंस किसी को पीटते हुए नजर आए. फैंस का कथित ग्रुप एक शख्स से जबरदस्ती 'जय अल्लू अर्जुन' बुलवाने की कोशिश में लगा दिखा. साथ ही मारपीट भी की. वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया पर पुलिस से एक्शन लेने की मांग की गई.

Advertisement

Oscars 2024 Best Moments: प्रेग्नेंसी का ऐलान-न्यूड हुए जॉन सीना, ऑस्कर्स में पहुंचा कुत्ता, इवेंट के स्पेशल मोमेंट
Oscars 2024 Best Moments: ऑस्कर्स 2024 साल के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक रहा. 11 मार्च को हुए इस अवॉर्ड शो में फिल्म ओपनहाइमर ने ढेरों अवॉर्ड्स अपने नाम किए. एक्टर रॉबर्ट डाउनी जूनियर और किलियन मर्फी ने अपने पहले ऑस्कर अवॉर्ड जीते तो वहीं क्रिस्टोफर नोलन को भी बतौर डायरेक्टर अपना पहला ऑस्कर अवॉर्ड मिला. तीन घंटे से ज्यादा चली इस सेरेमनी में कई सरप्राइज देखने को मिले. तो वहीं सेलेब्स ने अपनी स्पीच और परफॉरमेंस से दर्शकों को इमोशनल भी किए.

अंबानी के जश्न से क्यों डरीं ट्विंकल खन्ना? बोलीं- अच्छा होगा मेरे बच्चे भागकर शादी करें

एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने पिछले दिनों हुई अंबानी की पार्टी पर अपना डर जताया है. उन्होंने कहा है कि वो चाहती हैं कि उनके बच्चे भाग कर शादी करें. 

जवान डायरेक्टर ने छुए शाहरुख के पैर, ट्रोल्स बोले- अवॉर्ड शो कॉमेडी सर्कस बन गए हैं

एक वीडियो सामने आया जहां एटली अवॉर्ड मिलने की खुशी जताते दिख रहे हैं. इसके लिए वो भगवान को हाथ जोड़ने के साथ-साथ शाहरुख खान के भी पैर छूते नजर आते हैं. जवान के लिए एटली का नाम अनाउंस हुआ तो पहले उन्होंने हाथ जोड़कर भगवान का शुक्रिया अदा किया, फिर अपनी सीट से उठे और शाहरुख खान के पैर छुए. 

Advertisement

अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने आईं रवीना टंडन, सलमान खान का मिला साथ, 'पटना शुक्ला' का ट्रेलर रिलीज
बॉलीवुड हसीनाएं आजकल ओटीटी प्लेटफॉर्म को ज्यादा एक्सप्लोर कर रही हैं. करीना कपूर खान, सुष्मिता सेन के बाद रवीना टंडन के भी ओटीटी पर कई प्रोजेक्ट्स आ रहे हैं. अब रवीना टंडन ने अपनी नई सीरीज अनाउंस की है. इसका नाम है पटना शुक्ला.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement