'धूम' के लिए आदित्य चोपड़ा को मिला था सिर्फ 1 करोड़ का बजट, एक्टर्स से ज्यादा बाइक्स पर खर्चे थे पैसे

2004 में रिलीज हुई यशराज बैनर की फिल्म 'धूम' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे. फिल्म ने अपनी बजट से लगभग तीस गुना ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म के प्रॉड्यूसर आदित्य चोपड़ा बताते हैं कि कैसे यह फिल्म उनके लिए गेम चेंजर बन गई थी.

Advertisement
धूम पोस्टर धूम पोस्टर

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:09 AM IST

बॉलीवुड गलियारों में यशराज प्रोडक्शन अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए फेमस है. बर्फीली वादियां, शिफॉन पहने एक्ट्रेसेज और एग्जॉटिक लोकेशन यही यशराज की फॉर्मूला फिल्में मानी जाती थीं. लेकिन आदित्य चोपड़ा YRF बैनर के तले कई तरह के एक्सपेरिमेंट करने के मूड में थे. 

डीडीएलजे की सुपर सक्सेस के बाद आदित्य ने स्क्रिप्ट संग एक्सपेरिमेंट करना शुरू कर दिया था. आदित्य केवल रोमांटिक जॉनर तक सीमित नहीं रहना चाहते थे. यही वजह है उन्होंने अपने बैनर में कई न्यूकमर राइटर्स, डायरेक्टर और एक्टर्स को मौका दिया. आदित्य कुछ ऐसी कहानी की तलाश में थे, जो यूथ के बीच एक भूचाल सा ला दे और वहीं आदित्य के जहन में धूम का कॉन्सेप्ट डेवलप हुआ था. 

Advertisement

आदित्य धूम के साथ एक बड़ा और नया एक्सपेरिमेंट करने को तैयार थे. बता दें, यश चोपड़ा आदित्य के इस एक्सपेरिमेंट को लेकर थोड़े संशय में थे. यही वजह है उन्होंने इस नए प्रोजेक्ट के लिए आदित्य को लिमिटेड एक करोड़ रुपये का बजट दिया था. यश ने हिदायत दी थी कि उन्हें फिल्म एक करोड़ के बजट में ही पूरी करनी है. बजट का चैलेंज लेते हुए आदित्य भी इस फिल्म की तैयारी में लग गए थे. यहां उन्हें राइटर और डायरेक्टर के रूप में विजय कृष्णा अचार्य और संजय गडवी का साथ मिला था. 

 

एक्टर्स से ज्यादा बाइक्स में लगाए पैसे 
नेटफ्लिक्स पर हालिया रिलीज हुई सीरीज द रोमांटिक्स पर आदित्य ने धूम की मेकिंग का खुलासा करते हुए बताया है कि फिल्म के लिए मिले एक करोड़ के बजट में उनका सारा ध्यान बाइक्स की एडवांसमेंट पर था. उन्होंने जानबूझकर कोई बड़ा स्टार नहीं लिया था, वर्ना एक्टर्स पर ही सारे पैसे चले जाते. फिल्म में आदित्य के क्लोज फ्रेंड और एक्टर अभिषेक बच्चन जुड़े, इसके साथ ही आदित्य ने भाई उदित चोपड़ा को कास्ट किया था. वहीं बाइक लवर जॉन अब्राहम इस फिल्म से इसलिए जुड़े थे क्योंकि उन्हें फिल्म में बाइक चलाने का मौका दिया जा रहा था. जॉन ने खुद बताया कि उन्हें इस बात की परवाह ही नहीं थी कि फिल्म में उनके डायलॉग्स या डांस वगैरह है भी या नहीं. 

Advertisement

और धूम बना यशराज के लिए गेमचेंजर 
एक करोड़ से भी कम की लागत में बनी फिल्म कई मायनों में गेम चेंजर रही है. यशराज की अपनी एक फुल फ्लेज्ड एक्शन मूवी बनी, वहीं इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के परचम लहराए. अभिषेक बच्चन की पहली हिट फिल्म साबित हुई और उन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग इंपैक्ट भी छोड़ा था. धूम की रिलीज के बाद अचानक बाइक्स की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया था. यूथ के बीच बाइकिंग कूल ट्रेंड बन गया था. फिल्म के डायलॉग्स, एक्शन, स्टाइलिंग व गाना यूथ के लिए एंथम बन गए थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement