Film wrap: नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' को बताया डेंजरस ट्रेंड, नहीं रहे आलिया भट्ट के नाना

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' को डेंजरस ट्रेंड बताया है. उनकहा कहना है कि आखिर मैं यह फइल्म क्यों देखूं. अब मनोज तिवारी, नसीरुद्दीन के स्टेटमेंट से भड़क उठे हैं.

Advertisement
द केरल स्टोरी द केरल स्टोरी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि गुरुवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. उनका कहना है कि नसीरुद्दीन साहब एक्टर अच्छे हैं, लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं है.

नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' की बॉक्स ऑफिस सक्सेस को बताया डेंजरस ट्रेंड, बोले- नहीं देखूंगा फिल्म
नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म 'द केरल स्टोरी' की सक्सेस पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने इसे खतरनाक ट्रेंड बताया है. एक्टर का कहना है उनका ये फिल्म देखने का कोई इरादा नहीं है. नसीरुद्दीन शाह ने कहा- मैंने ये फिल्म नहीं देखी है. मैं इसे देखने का इरादा भी नहीं रखता हूं, क्योंकि मैंने इसके बारे में काफी कुछ पढ़ लिया है.

Advertisement

खत्म हो रही बोल्ड सीन्स से अभिनेत्रियों की हिचकिचाहट और डर, क्योंकि सेट पर आए इंटीमेट को-ऑर्डिनेटर!
बॉलीवुड इंडस्ट्री में इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर एक नया टर्म जुड़ चुका है. फिल्म मेकिंग के दौरान कौन होते हैं ये इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर और कैसे चलता है इनका काम, खुद बता रहे हैं. 

नसीरुद्दीन शाह ने 'द केरल स्टोरी' को बताया डेंजरस, मनोज तिवारी बोले- दम है तो आप कोर्ट चले जाइए
मनोज तिवारी ने नसीरुद्दीन शाह के बयान पर गुस्सा जाहिर किया है. उनका कहना है कि नसीरुद्दीन साहब एक्टर अच्छे हैं, लेकिन उनकी नीयत अच्छी नहीं है. 'द केरल स्टोरी' एफआईआर के आधार पर बनी है, लेकिन नसीरुद्दीन शाह अगर आप में दम है तो आप कोर्ट चले जाइए. 

नहीं रहे आलिया भट्ट के नाना, सोनी राजदान ने किया पोस्ट- फिर मिलेंगे पापा
आलिया भट्ट अपने नाना नरेंद्र राजदान के करीब थीं.  93 साल के नरेंद्र राजदान की जब तबीयत खराब हुई, तो आलिया ने अपने सारे शेड्यूल कैंसल कर उनके साथ रहने का फैसला किया. नाना की डेथ के बाद एक्ट्रेस ने उनका एक अनसीन वीडियो शेयर किया है. 

Advertisement

बेटी पलक तिवारी से मिले राजा चौधरी, बोले- अच्छी मां साबित हुईं श्वेता
अगर इनकी पर्सनल लाइफ की बात करें तो श्वेता की लाइफ काफी रोलर कोस्टर रही है. दो शादियां कीं, दोनों फेल रहीं. पहली शादी से इनकी बेटी पलक तिवारी हैं. वहीं, दूसरी शादी से इन्हें बेटा रेयांश है. आजकल श्वेता अपने बच्चों के साथ वेकेशन पर गई हुई हैं. पलक, फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही हैं. सलमान खान के साथ फिल्म में डेब्यू कर चुकी हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement