Mouni Roy ने शेयर किया लव पोस्ट, Suraj Nambiar संग है शादी की चर्चा

मौनी रॉय इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वे सूरज नाम्बियर को डेट कर रही हैं और कपल तो शादी करने के बारे में भी सोच रहे हैं. वैसे इसे लेकर मौनी की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. मगर एक्ट्रेस प्यार-मोहब्बत की बातें जरूर कर रही हैं.

Advertisement
मौनी रॉय मौनी रॉय

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:25 PM IST
  • मौनी रॉय ने किए प्यार से जुड़े पोस्ट्स
  • सूरज नाम्बियर संग हैं रिलेशनशिप की अफवाहें

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में इन दिनों ग्रैंड वेडिंग सीजन चल रहा है. कई सारे स्टार्स ऐसे हैं जिन्होंने हाल ही में शादी की है और कुछ ऐसे हैं जो शादी करने भी वाले हैं. इसी बीच कुछ और दिलों के मिलने की खबरें सामने आती रहती हैं. जैसे कि नागिन फेम मौनी रॉय को ही ले लीजिए. मौनी रॉय इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि वे सूरज नाम्बियर को डेट कर रही हैं और कपल तो शादी करने के बारे में भी सोच रहे हैं. वैसे इसे लेकर मौनी की ओर से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. मगर एक्ट्रेस प्यार-मोहब्बत की बातें जरूर कर रही हैं.

Advertisement

मौनी रॉय का लव पोस्ट 

हाल ही में मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ लव और लाइफ से जुड़े कोट्स शेयर किए हैं. इसमें कहा गया है कि- 'प्यार में पड़ने का मतलब होता है कि जैसे आप हर वक्त किसी मदहोशी में हैं. आपको पता रहेगा कि आप को नींद सी आ रही है. मगर आपको पता नहीं चलेगा कि आपको कब नींद आ गई.'

एक दूसरे पोस्ट में लिखा है कि- 'आप किसी ऐसे को ढूंढ़ने के हकदार हैं जो आपको तब भी थाम ले जब वो आपके नजदीक ना भी हो. कोई ऐसा जो जब आपके पास रहे तो आप हौंसलों की उड़ानें भरें. कोई ऐसा जिसका प्यार आपको खुद से प्यार करने की ओर मोड़ दे.' 

मौनी रॉय की पोस्ट

बता दें कि मौनी रॉय भी अब जल्द ही शादी कर सकती हैं. ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि वे साल 2022 में शादी करने की तैयारी में हैं. वे दुबई या फिर इटली में जाकर शादी करेंगी. वहीं शादी के बाद इंडिया में एक ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी है. अब देखने वाली बात होगी कि अगले साल मौनी कब शादी करती हैं. क्योंकि भले ही कोरोना के मामले अब पहले से काफी कम हो गए हैं मगर ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर भारत में काफी सतर्कता देखने को मिल रही है. 

Advertisement
मौनी रॉय की पोस्ट

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के जेठालाल की बेटी नियति को मिला हमसफर

ब्रह्मास्त्र फिल्म में आएंगी नजर

वर्क फ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय अगले साल ही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी. फिल्म में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर लीड रोल में होंगे. जल्द ही इस मूवी का मोशन पोस्टर भी रिलीज किया जाना है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाड़िया भी नजर आएंगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement