'वीर योद्धा महाबली' से 'चैलेंज' तक, ये हैं भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्में

भोजपुरी फिल्मों का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. अब फैंस इंडस्ट्री से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी रखना चाहते हैं. आइये आज आपको भोजपुरी सिनेमा की कुछ महंगी फिल्मों के बारे में बताया. इस लिस्ट में पवन सिंह, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे-निरहुआ की फिल्में शामिल हैं.

Advertisement
भोजपुरी फिल्म वीर योद्धा महाबली भोजपुरी फिल्म वीर योद्धा महाबली

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:00 AM IST

बदलते वक्त के साथ भोजपुरी सिनेमा में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. इसलिये अब लोग भोजपुरी सिनेमा को लेकर ज्यादा दिलचस्पी दिखाने लगे हैं. हांलाकि, भोजपुरी सिनेमा की अब भी बहुत सी बाते हैं, जिनके बारे में लोगों को पता नहीं है,  इसी बात पर आज भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों का जिक्र हो जाये. आइये जानते हैं कि भोजपुरी इंडस्ट्री बिग बजट फिल्मों के बारे में. 

Advertisement

-वीर योद्धा महाबली 
वीर योद्धा महाबली में निरहुआ ने अहम रोल अदा किया था. ये भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. वीर योद्धा महाबली का बजट करीब 10 करोड़ के आसपास है. फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. वीर योद्धा की कहानी से लेकर इसके VFX तक काफी जबरदस्त थे. फिल्म की तुलना बाहुबली से भी की जाती है. 

-चैलेंज
इस फिल्म के लीड हीरो पवन सिंह थे, जिन्होंने दंबग पुलिसवाले की भूमिका निभाकर लोगों को खूब एंटरटेन किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पवन सिंह स्टारर चैलेंज लगभग एक करोड़ रुपये में तैयार हुई थी.

-निरहुआ चलल लन्दन
निरहुआ और आम्रपाली दुबे स्टारर इस फिल्म की शूटिंग लंदन में हुई थी. फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली. ये फिल्म करीब चार करोड़ रुपये के बजट से बनकर तैयार हुई थी. निरहुआ चलल लंदन भोजपुरी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है. 

Advertisement

-मैं सेहरा बांध के आऊंगा
भोजपुरी फिल्मों की चंद महंगी फिल्मों में खेसारी लाल यादव की मैं सेहरा बांध के आऊंगा का नाम भी शुमार है. इस फिल्म के लिये लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च किये गये थे. फिल्म के जरिये खेसारी लाल अपने फैंस को इंप्रेस करने में सफल रहे. 

इसके अलावा बहुत सी ऐसी भोजपुरी फिल्में हैं, जिनकी शूटिंग विदेश में हुई है. अब सिर्फ फिल्म ही नहीं, बल्कि म्यूजिक वीडियो पर भी काफी पैसा लगाया जाता है. इसलिये भोजपुरी गानों के बिना कोई भी फंक्शन अधूरा माना जाता है. भोजपुरी इंडस्ट्री जिस स्पीड से आगे बढ़ रही है. उसे देख कर लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब भोजपुरी फिल्मों पर 300-400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement