'दृश्यम' में जॉर्ज कुट्टी का आइकॉनिक किरदार निभाने वाले सुपरस्टार मोहनलाल अब एक नए अवतार में फैन्स के सामने आ रहे हैं. उनकी नई फिल्म 'मॉन्स्टर' 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार हैं. इस फिल्म का ट्रेलर आया है और मोहनलाल एक बार फिर से एक ऐसी कहानी के साथ पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं जिसमें दमदार थ्रिलर होने का पूरा दम नजर आ रहा है.
मोहनलाल का सिख अवतार
ट्रेलर में जो एक बात सबसे लोगों को सबसे ज्यादा दिलचस्प लग रही है, वो है मोहनलाल का किरदार. 'मॉन्स्टर' में वो पगड़ी पहने और दाढ़ी-मूंछ में एक सरदार का किरदार निभा रहे हैं. उनके किरदार का नाम है लकी सिंह. साउथ के सिनेमा में किसी बड़े एक्टर का फिल्म में सिख किरदार निभाना इसलिए भी एक अनोखी बात हो जाती है क्योंकि साउथ की चारों ही बड़ी फिल्म इंडस्ट्रीज, मलयालम, तेलुगू, तमिल या कन्नड़ में सिख किरदार बहुत कम देखने को मिलते हैं.
अधिकतर उन्हें एक स्टीरियोटिपिकल स्टाइल में कॉमिक रिलीफ के लिए यूज किया जाता रहा है. हालांकि, 'मॉन्स्टर' में भी उनके किरदार का नाम कम स्टीरियोटिपिकल नहीं है. लेकिन इतना जरूर है कि सिख किरदार में मोहनलाल जम जरूर रहे हैं.
'मॉन्स्टर' की कहानी
ट्रेलर बड़े रहस्यमयी अंदाज में एक क्राइम सीन से शुरू होता है. कहानी में आगे पता चलता है कि एक महिला पुलिस के पास एक शिकायत लेकर पहुंची है कि उसकी बेटी और पति गायब हैं. इसी बीच केस की जांच कर रहे कॉप, सीनियर ऑफिसर से बोल रहे हैं कि 'हम सब जानते हैं ये एक फेक इन्वेस्टिगेशन' थी. इसके बाद शिकायत करने वाली महिला दाढ़ी रखे हुए एक व्यक्ति का जिक्र करती है जिसका नाम लकी सिंह है.
'मॉन्स्टर' के ट्रेलर में यहीं पर ट्रेलर में मोहनलाल की एंट्री होती है. सिख गेटअप में उनका एक पंजाबी डायलॉग है 'हे पुत्तर, मेरे नाल चल'. मोहनलाल के अंदाज में ये डायलॉग सुनकर थोड़ी सी हंसी तो आती है, मगर उलझती हुई कहानी हंसने का ज्यादा मौका देती नहीं. लकी सिंह के साथ ट्रेलर में एक बच्ची भी नजर आती है. इस तरह कहानी ये दिखाने की कोशिश कर रही है कि कहीं उस महिला की बच्ची लकी सिंह के पास ही तो नहीं. ट्रेलर के बीच में एक जगह सोफे पर बैठे मोहनलाल की एक हलकी सी झलक दिखती है, लेकिन यहां वो सिख गेटअप में नहीं हैं.
'मॉन्स्टर' के ट्रेलर में दिख रही कहानी से कुछ ऐसा फील आता है कि शायद पुलिस डिपार्टमेंट या उस महिला के पति से जुड़े किसी राज का पर्दाफाश करने के लिए मोहनलाल सिख अवतार में लकी सिंह बने हैं, लेकिन कहानी में उनका असली किरदार कुछ और है. वैसे तो ट्रेलर देखने में एक ठीकठाक थ्रिलर फिल्म का फील देता है, लेकिन मेकर्स ने जिस तरह से ट्रेलर में कहानी को छिपाए रखने की कोशिश की है, उससे एक उम्मीद मिलती है कि शायद 'मॉन्स्टर' की कहानी हमारी उम्मीद से ज्यादा सस्पेंस भरी हो. यहां देखिए 'मॉन्स्टर' का ट्रेलर:
'मॉन्स्टर' की कमान डायरेक्टर वैशाख के हाथों में है जिन्होंने 2016 में मोहनलाल के साथ 'पुलीमुरुगन' बनाई थी. ये मलयालम फिल्मों एक इतिहास में 100 करोड़ और 150 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म थी. मोहनलाल भी 'दृश्यम' और 'लूसिफर' जैसी कई थ्रिलर फिल्में कर चुके हैं.
'दृश्यम' तो ऐसी कहानी थी कि हिंदी में अजय देवगन ने इसके रीमेक में काम किया और लोगों ने स्टोरी को खूब पसंद किया. अब देखना है कि 'मॉन्स्टर' थिएटर्स में क्या कमाल करती है. ये फिल्म 21 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होगी.
सुबोध मिश्रा