फिल्म रैप में जानते हैं कि बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. फिल्म जवान की रिलीज से पहले शाहरुख खान मां वैष्णो देवी के दरबार में अर्जी लगाने पहुंचें. रक्षा बंधन के मौके पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को राखी बांधी. दूसरी सनी देओल ने आलिया भट्ट संग काम करने की इच्छा जाहिर की है.
मां वैष्णो देवी के दरबार में शाहरुख खान ने टेका माथा, 'जवान' के लिए मांगी दुआ
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को रिलीज होने में कम वक्त बचा है. मूवी स्क्रीन पर आए, इससे पहले किंग खान मां वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेकने गए.
ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी, आराध्या ने किया स्वागत
रक्षा बंधन के मौके पर ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन से मिलने के लिए उनके बंगले पर पहुंचीं. उन्होंने बिग बी को राखी बांधकर त्योहार की खुशियां मनाईं.
'कन्हैया ट्विटर पे आजा', भजन गायक बनकर विक्की कौशल की एंट्री, नया गाना हुआ रिलीज
स्क्रीन पर हमेशा अलग तरह की किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले विक्की कौशल एक बार फिर एक नए अवतार में हाजिर हैं. विक्की इस बार कोई पुलिस, एयरफोर्स या स्पोर्ट्समैन नहीं बने हैं बल्कि इस बार वो भजन गायक के रूप में लोगों को एंटरटेन करने वाले हैं.
35 साल छोटी एक्ट्रेस संग काम करने को बेताब सनी, बोले- चाहे उसका 'बाप' बना दो
गदर 2 में सनी की अमीषा पटेल संग जोड़ी पसंद की गई. लेकिन क्या आप जानते हैं एक्टर मौजूदा दौर की किस हीरोइन संग काम करने के इच्छुक हैं. जूम को दिए इंटरव्यू में सनी देओल से पूछा गया वो किस हीरोइन संग काम करना चाहते हैं? जवाब में एक्टर ने आलिया भट्ट का नाम लिया.
'दर्द से गुजरा हूं', बहन ईशा संग रिश्ते पर सनी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- जिंदगी में पछतावा...
Zoom को दिए इंटरव्यू में सनी ने कहा- मैं पहले भी बहुत दर्द और पीड़ा से गुजर चुका हूं. लेकिन जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि खुशी भी आ सकती है और तब आपको पता भी नहीं चलेगा कि दर्द और पीड़ा क्या होता है.
aajtak.in