Lockupp Show: कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का शो लॉकअप खूब सुर्खियां बंटोर रहा है. शो को फैंस की तरफ से अच्छे व्यूज मिल रहे हैं. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है नई कंट्रोवर्सीज देखने को मिल रही हैं. आए दिन शो में किसी ना किसी वजह से कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिलती रहती है. हाल ही में शो का नया प्रोमो वीडियो सामने आया है जिसमें एक बार फिर से कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त लड़ाई हो गई है. इस बार लड़ाई हुई है पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और अंजलि अरोड़ा के बीच.
पायल ने अंजलि का तोड़ा कप
विरल भियानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पायल और अंजलि के बीच किसी बात पर मनमुटाव होता दिख रहा है. लेकिन बात तब बढ़ जाती है जब पायल बार-बार अंजलि से कहती हैं कि वे उनका कप तोड़ देंगी. वे अंजलि से शांत होने को कहती हैं और वे नहीं चाहती हैं कि अंजलि चिल्लाएं. अंजलि का कप दरअसल पायल के हाथ में ही रहता है. अंजलि भी पायल को उक्साती हैं और कहती हैं- 'कप तोड़ के दिखा.' सेकेंड के अंदर में पायल, अंजलि के कप को गिरा देती हैं और कप चकनाचूर हो जाता है.
अब अपना कप टूटते देख तो अंजलि के गुस्से का अता-पता ही नहीं रहता. वे सीधा रिवेंज के मूड में आ जाती हैं. बाकी कंटेस्टेंट्स दोनों को रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन वे रुकती नहीं हैं. वे कैंची उठाती हैं और पायल के कपड़े, बेडशीट्स और बाकी सामान स्पॉइल करने लग जाती हैं. उनको तो ये भी नहीं होश रहता कि बेडशीट्स तो लॉकअप की प्रॉपर्टी है. बार-बार समझाने के बाद भी अंजलि का गुस्सा शांत नहीं होता. वे पायल के डेली यूज इक्विप्मेंट्स की तरफ अपना रुख करती हैं. पायल के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को वे इधर-उधर बिखेर देती हैं. पायल के कपड़े इधर-उधर फैला देती हैं. यहां तक कि पायल की दवाई भी वे अपने हाथ में ले लेती हैं.
Lock Upp के शॉकिंग खुलासे: किसी ने मां की दोस्त संग बनाया रिलेशन, किसी को कराना पड़ा अबॉर्शन
क्या होगा इसपर कंगना का रिएक्शन?
मगर ऐसा होते देख पायल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है. दोनों अब फिजिकल होने लग जाते हैं. ढाई मिनट के वीडियो में इतनी हलचल मची है कि देखकर किसी का भी सिर चकरा जाए. लेकिन दोनों का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं लेता. वीडियो के अंत में पूनम पांडे नजर आ रही हैं और वे दोनों को शांत कराने की कोशिश कर रही हैं. अब ये तो अपकमिंग एपिसोड्स में ही पता चल पाएगा कि दोनों यहीं पर रुकती हैं या बात और आगे बढ़ती है. वैसे इतना तो तय है कि दोनों ही कंटेस्टेंट्स को अपनी इस हरकत की वजह से कंगना रनौत से डांट जरूर पड़ेगी. कंगना को अपने लॉकअप में अनुशासनहीनता पसंद नहीं. वे पहले भी इस सिलसिले में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगा चुकी हैं.
aajtak.in