सोमवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, पढ़ें हमारे फिल्म रैप में क्या क्या हुआ. सलमान खान के शो बिग बॉस में आए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जहां वो सलमान के पैर छूते दिखे. हालांकि ये तस्वीर झूठी थी और एडिट की हुई थी. उन्होंने इसके खिलाफ FIR भी करवाई, और एडिट करने वाले को गिरफ्तार भी कर लिया गया. वहीं ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने एक बार फिर बिन कुछ कहे अपने अलगाव की खबरों पर फुल स्टॉप लगा दिया. दोनों नीता अंबानी की वीडियो में साथ में चिल करते दिखे, वहीं साथ में बेटी आराध्या भी मौजूद दिखीं.
फिर दूल्हा बना कपूर खानदान का बेटा, धूमधाम से निकली बारात, कहा- अच्छा लग रहा है...
कपूर खानदान के चिराग और बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर फिर दूल्हा बनकर तैयार हुए. उन्हें जिसने भी देखा बस देखता रह गया. रणबीर की धूमधाम से बारात निकली. उनका वीडियो सामने आया जहां वो विंटेज कार में एकदम एलिगेंट स्टाइल में एंट्री लेते दिखे. वैसे रणबीर दूसरी बार दूल्हा तो जरूर बने लेकिन वो असल में शादी नहीं करने जा रहे थे. वो तो एक फैशन शो के लिए रेडी हुए थे.
एक दूसरे में खोए ऐश्वर्या-अभिषेक, खिलखिलाती दिखी बेटी आराध्या, नीता अंबानी ने दिखाई झलक
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर तमाम तरह की बातें चलती रहती हैं, लेकिन हर बार कपल बिना कुछ कहे ट्रोल्स का मुंह बंद कर देते हैं. एक बार फिर ऐसा ही कुछ हुआ है. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की ग्रैंड शादी का एक वीडियो सामने आया, जहां ऐश्वर्या अभिषेक साथ दिखे. अभिषेक और ऐश्वर्या एक दूसरे की ओर प्यार से देखते फंक्शन एंजॉय करते नजर आए. कपल बेहद खुश दिखा.
बिग बॉस जाकर की गलती! अब सलमान के पैर छूते हुए कथावाचक की फोटो वायरल, जानें सच
सलमान खान के शो बिग बॉस में आए कथावाचक अनिरुद्धाचार्य लगातार चर्चा में बने हुए हैं. अब उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जहां वो सलमान के पैर छूते दिखे. शख्स ने फेक फोटो बनाई जिसमें अनिरुद्धाचार्य को बिग बॉस के सेट पर सलमान खान के पैर छूते हुए दिखाया गया.
'बच्चा-बच्चा जय श्री राम बोलेगा', मेट्रो में लगे जयकारे देख भड़कीं पूजा भट्ट, पोस्ट पर बहस
बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट अपने बेबाक और बिंदास एटीट्यूड के लिए जानी जाती हैं. पूजा हमेशा अपनी राय खुलकर दुनिया के सामने रखती हैं.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: गैलेक्सी के बाद सलमान के फार्म हाउस की बढ़ी सिक्योरिटी, अलर्ट पर एंजेंसियां
NCP नेता बाबा सिद्दीकी के हत्याकांड के बाद सनसनी मची हुई है. 12 अक्टूबर को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनकी मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. हर कोई इस हमले से शॉक्ड और दुखी है. बॉलीवुड गलियारों में भी मातम पसरा है. अपने अजीज दोस्त को खोकर सलमान खान भी टूट गए हैं. बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के बाद सलमान की सुरक्षा को लेकर नवी मुंबई पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
aajtak.in