फिल्म रैप में देखें सोमवार के दिन क्या खास हुआ. एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई शॉकिंग खुलासे सामने आए. जहां तैमूर-जेह की नैनी ललिता डिसिल्वा ने करीना-सैफ की पेरेटिंग, तैमूर की पॉपुलैरिटी पर बात की. ये भी बताया पटौदी पैलेस में रहने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था. तैमूर-जेह की नैनी होने के नाते ललिता भी इस आलीशान पैलेस में ठहरी हैं. ललिता ने बताया कि सैफ सर वहां पले बढ़े हैं. तो उस जगह से अटैच्ड रहेंगे ही. उन्हें वहां रहना अच्छा लगता है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की गुपचुप डेटिंग की खबरें सामने आई हैं. पता चला है कि कृति बिजनेसमैन कबीर बाहिया संग रिलेशनशिप में हैं. कृति उनके साथ बर्थडे सेलिब्रेट करती दिखीं.
'TV के संस्कारी कपल' का रोमांस, बेटी ने देखा LipLock, मिली सलाह- थोड़ा ख्याल करो
टीवी के आदर्श और फेवरेट कपल गुरमीत चौधरी और देबीना बैनर्जी इन दिनों छुट्टी पर हैं. कपल अपने दोनों बच्चों के साथ मानसून वेदर का मजा लेने के लिए मुंबई के ही एक रेस्टोरेंट में रुके. इसकी फोटोज देबीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जहां वो पति संग रोमांटिक होती नजर आईं. दोनों लिपलॉक करते दिखे. वहीं बेटी लियाना देबीना-गुरमीत के बीच खड़ी हैरानी से अपने मम्मी पापा को किस करते देखती दिखी.
800 Cr के पटौदी पैलेस में रही तैमूर की नैनी, कैसा था एक्सपीरियंस? बोलीं- नवाबी कमरे..
ललिता ने एक इंटरव्यू में करीना-सैफ की पेरेटिंग, तैमूर की पॉपुलैरिटी पर बात की. ये भी बताया पटौदी पैलेस में रहने का उनका एक्सपीरियंस कैसा था. सैफ-करीना अक्सर दोनों बेटों संग पटौदी पैलेस हॉलिडे पर जाते हैं. तैमूर-जेह की नैनी होने के नाते ललिता भी इस आलीशान पैलेस में ठहरी हैं. अपना एक्सपीरियंस बताते हुए ललिता ने कहा- पटौदी पैलेस में रहकर घूमना, फिरना, एंजॉय करना... क्या बात है. बहुत ही बड़ा पैलेस है और इतना ओपन है. पुराने नवाबी स्टाइल कमरे, नवाबी स्टाइल बेड, अभी भी हैं.
करोड़पति बिजनेसमैन को गुपचुप डेट कर रही एक्ट्रेस, तस्वीरों ने खोला सीक्रेट, होगी शादी?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. उन्होंने 'मिमी', 'बरेली की बर्फी' जैसी फिल्मों में काम किया है.
जब 'बजरंगी भाईजान' के आखिरी सीन में मुन्नी चिल्लाई 'मामा, जय श्री राम...', जानें किसकी थी वो आवाज
'बजरंगी भाईजान' फिल्म के क्लाइमैक्स सीन में जब मुन्नी सरहद से चिल्ला कर कहती है- 'मामा...जय श्री राम...' तो शायद ही कोई होगा जो इस सीन को देख कर इमोशनल ना हुआ होगा. इस सीन ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. लेकिन ये क्लाइमैक्स इतना जानदार आखिरी मिनट पर बना था. इसे फिल्माने के बाद डायरेक्टर कबीर खान असमंजस में पड़ गए थे. क्योंकि मुन्नी की आवाज में वो फील नहीं आ रही थी, जो दर्शकों पर छाप छोड़े. वो थोड़ी कन्फ्यूजिंग थी, इसे ठीक करने में कबीर की मदद उनकी बेटी सायरा ने की थी.
जब PM मोदी से मिले थे रणबीर कपूर, पिता ऋषि का हुआ जिक्र, बताया क्या हुई थी बातचीत?
बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर पिछले कुछ समय से डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' पर काम कर रहे हैं. इंडिया की सबसे बड़ी फिल्म कही जा रही इस फिल्म में रणबीर, प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उनके साथ साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस साई पल्लवी, रवि दुबे, सनी देओल और लारा दत्ता जैसे कलाकार काम कर रहे हैं. इस बीच रणबीर ने एक नया इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और काम के बारे में दिल खोलकर बातें की हैं. रणबीर ने इस बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी से अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की. उन्होंने बताया कि पीएम ने उनसे क्या बातें की थीं.
aajtak.in