बुधवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ आपको बताते हैं हमारे फिल्म रैप में. कंगना रनौत की मोस्टअवेटेड फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज हो गया. कौन बनेगा करोड़पति 16 के लिए अमिताभ बच्चन कितनी फीस ले रहे हैं. ये जानकर आपको शॉक लगने वाला है. नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद हार्दिक पंड्या के अफेयर की चर्चा शुरू हो गई है. मनु भाकर ने 'चंदू चैंपियन' देखकर कार्तिक आर्यन की तारीफ की है.
Emergency Trailer: 'मैं हूं कैबिनेट' जब इंदिरा गांधी ने ये कहकर लिखा इतिहास का वो काला दिन
'इमरजेंसी' का ट्रेलर काफी रोमांच भरा है. ट्रेलर वीडियो बता रहा है कि कंगना रनौत इंदिरा गांधी की कहानी को अलग नजर से पर्दे पर रखने वाली है. अब वो इंदिरा को अपनी फिल्म के जरिए महान दिखाती हैं या विलेन ये देखने वाली बात है.
1, 2 या 3 नहीं...KBC 16 के लिए इतने करोड़ फीस ले रहे अमिताभ! रकम जानकर होंगे दंग
अमिताभ बच्चन का शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर अपने नए सीजन के साथ लौट आया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 'कौन बनेगा करोड़पति' के लिए अमिताभ बच्चन कितनी फीस चार्ज करते हैं? Money Control की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो केबीसी सीजन 16 के एक एपिसोड के लिए अमिताभ 5 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं.
मनु भाकर ने 'चंदू चैंपियन' देखकर की कार्तिक आर्यन की तारीफ, बोलीं 'इसके लिए आपको मैडल मिलना चाहिए'
हाल ही में खत्म हुए पेरिस ओलंपिक में, डबल मैडल जीतकर इतिहास रचने वालीं भारतीय शूटर मनु भाकर ने 'चंदू चैंपियन' देखी है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कार्तिक की तारीफ में एक पोस्ट भी लिखा. मनु की तारीफ से कार्तिक भी काफी खुश नजर आए.
अनन्या नहीं इस करोड़पति हसीना के प्यार में हार्दिक, गुपचुप कर रहे डेट? खुली पोल!
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के तलाक ने फैंस को हैरान कर दिया था. शादी के 4 साल बाद दोनों अलग हो गए. नताशा संग रिश्ता टूटने के बाद से हार्दिक अपनी डेटिंग लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. हार्दिक पंड्या का नाम अब पॉपुलर ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया (Jasmin Walia) संग जुड़ रहा है.
दूसरे हनीमून पर पति संग रोमांटिक हुई एक्ट्रेस, शादी को हुए 4 महीने, वेस्टर्न ड्रेस में छाई
टीवी एक्ट्रेस और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह ने पति दीपक चौहान संग एक नहीं, बल्कि दो बार हनीमून एन्जॉय किया. आरती ने अपने इंस्टा हैंडल पर हनीमून की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में आरती सिंह फुल मस्ती के मूड में नजर आ रही हैं. वेस्टर्न ड्रेस में नई दुल्हन आरती का लुक देखते ही बनता है.
aajtak.in