पति मजदूर, ढाबे पर गाने से खुले मंच के दरवाजे, जानें कौन है Coke Studio Bharat में दिखी ये स‍िंगर

अपनी गायकी में कुमाऊंनी फोक की विरासत को संजोने वालीं कमला देवी, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लखानी गांव से आती हैं. वो उत्तराखंड से पहली सिंगर हैं जिन्हें कोक स्टूडियो भारत के इनवाइट किया है. ढाबे पर गा रहीं कमला को एक लोकगायक ने सुना और उनके लिए नए मंच तैयार होते चले गए.

Advertisement
कमला देवी (क्रेडिट: यूट्यूब/ कमला देवी लोक गायिका) कमला देवी (क्रेडिट: यूट्यूब/ कमला देवी लोक गायिका)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 9:00 AM IST

कोक स्टूडियो भारत का गाना 'सोनचढ़ी' इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों की चर्चाओं में छाया हुआ है. कुमाऊंनी फोक लेकर आया ये गाना यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है और इसकी पहाड़ी मेलोडी अब तक डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुकी है. जानीमानी सिंगर नेहा कक्कड़ और दिग्विजय सिंह परियार उर्फ DigV के साथ कुमाऊंनी फोक की दुनिया की आइकॉन कमला देवी की आवाज इस गाने में पहाड़ों के देसी फोक को रिप्रेजेंट कर रही है. 

Advertisement

रीजनल म्यूजिक की दुनिया को कन्टेम्परेरी म्यूजिक के साथ एक्सप्लोर करते कोक स्टूडियो के इस गाने में कमला देवी का होना, कुमाऊं के लोकगीत सुनने वालों के लिए एक गर्व की बात है. मगर पहाड़ की सबसे यादगार आवाजों में से एक कमला देवी ने जिस संघर्ष के बावजूद अपने संगीत को जिंदा रखा है, वो एक कलाकार के अपनी कला के प्रति प्रेम की मिसाल है. 

कमला देवी (क्रेडिट: यूट्यूब/ कमला देवी लोक गायिका)

पिता से मिली संगीत की विरासत 
अपनी गायकी में कुमाऊंनी फोक की विरासत को संजोने वालीं कमला देवी, उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के लखानी गांव से आती हैं. वो उत्तराखंड से पहली सिंगर हैं जिन्हें कोक स्टूडियो भारत के इनवाइट किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में 50 साल की कमला देवी ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें लोक संगीत की विरासत सौंपी थी. उन्होंने बताया, 'मैंने अपने पिता, बीर राम से फोक गाना सीखा था. वो ट्रेडिशनल पहाड़ी फोक, जागर गाते थे. उन्हें गाते देखकर मुझमें भी गाने की ललक पैदा हुई जिसकी वजह से कई चैलेंज फेस करने के बावजूद मैं फोक सिंगर बनी.' 

Advertisement

कोक स्टूडियो भारत के साथ एक बातचीत में उन्होंने बताया, 'मुझे पिता जी का ही आशीर्वाद रहा. उन्होंने कहा कि बेटा जब मैं नहीं गा पाऊंगा तो आप ही इस चीज को गाना. ' उन्होंने आगे कहा, 'ये धरोहर मेरे पिता जी की ही धरोहर है और उनके ही आशीर्वाद से आज मैं कोक स्टूडियो पर हूं.' 

ए-ग्रेड सिंगर मगर बस कुछ हजार की कमाई 
टाइम्स के साथ इंटरव्यू में कमला देवी ने बताया था कि उत्तराखंड के कल्चरल डिपार्टमेंट से उन्हें ए-ग्रेड आर्टिस्ट के रूप में मान्यता मिली हुई है, मगर इसके बावजूद उनके जीवन में बहुत चैलेंज हैं. चार बच्चों की मां, कमला देवी ने बताया था कि उन्हें साल में 5-6 लोकल शोज और राज्य के कल्चर डिपार्टमेंट से दो शोज मिलते हैं. 

कमला देवी (क्रेडिट: यूट्यूब/ कमला देवी लोक गायिका)

उन्होंने बताया, 'लोकल शोज से मुझे 2000-3000 मिल जाते हैं. मैंने पिछले साल राज्य के कल्चर डिपार्टमेंट के लिए दो शोज किए थे, हालांकि अभी भी उनके लिए पेमेंट नहीं मिली है.' उन्होंने बताया कि उनके पति गोपाल राम दिहाड़ी पर काम करने वाले लेबर हैं और वही घर का खर्च चलाते हैं.

ढाबे पर खाना खाने से ज्यादा, कमला देवी का गीत सुनने आते थे लोग 
यूट्यूब चैनल घुघूती को एक इंटरव्यू में कमला देवी ने बताया कि वो पहाड़ी खेतिहर बैकग्राउंड से हैं. इसलिए बचपन से गाने का शौक और लोकगीतों पर पकड़ होने के बावजूद उन्हें कभी वो मंच नहीं मिला जो उनके टैलेंट के साथ न्याय कर सके. अपना घर चलाने के लिए उन्होंने भोवाली, नैनीताल में एक ढाबा खोला था, जहां लोग खाने के साथ-साथ उनके गीत सुननेमें भी बहुत दिलचस्पी लेते थे. लोग कहते थे कि 'खाना बाद में खाएंगे, पहले आप गीत सुनाइए.' 

Advertisement

15 साल की उम्र से गा रहीं कमला देवी जागर, राजुला मालूशाही, हुड़की बौल, पतरौल गीत, झौड़ा-चांचरी, छपेली, भगनौल और दूसरे कई पहाड़ी लोकगीत गाने में पारंगत हैं. वो अपने ढाबे पर चांचरी गा रही थीं और रानीखेत के लोकगायक शिरोमणि पंत ने उन्हें गाते सुना. उन्हीं के मार्गदर्शन में उन्होंने कार्यक्रमों में परफॉर्म करना शुरू किया. नैनीताल का शरदोत्सव वो पहला प्रोग्राम था जिसमें उन्होंने परफॉर्म किया. 
कमला देवी बताती हैं कि जब बहुत से लोगों ने यूट्यूब चैनल बनाए और उनके पॉपुलर गीतों को रिकॉर्ड करके वहां शेयर करना शुरू कर दिया. उन्हें जब इस चीज की समझ आई तो उन्होंने भी अपना एक यूट्यूब चिनाल बनाया, जहां वो अपने गीत शेयर करती हैं. उनके ऑफिशियल यूट्यूब चैनल का नाम 'कमला देवी लोक गायिका' है. 

यहीं से दिग्विजय ने उन्हें सुना और कहा कि वो एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, जिसमें उन्हें गाने का मौका देना चाहते हैं. और आखिरकार दो-तीन साल के इंतजार के बाद, कोक स्टूडियो भारत के जरिए आज कमला देवी की आवाज पूरा देश सुन रहा है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement