कोक स्टूडियो भारत का गाना 'सोनचढ़ी' इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. कुमाऊंनी फोक लेकर आया ये गाना यूट्यूब पर लगातार ट्रेंड कर रहा है और अब तक डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है. सिंगर नेहा कक्कड़ और दिग्विजय सिंह परियार उर्फ DigV के साथ कुमाऊंनी फोक की दुनिया की आइकॉन कमला देवी की आवाज इस गाने में पहाड़ों के देसी फोक को रिप्रेजेंट कर रही है.