Film wrap: ट्रोल होने के बाद बयान से पलटीं काजोल, BB OTT में आएंगे तीन कंटेस्टेंट्स

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. काजोल हमेशा अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने एक बयान में देश में नेताओं को अशिक्षित बता दिया, जिसपर बवाल मच रहा है.

Advertisement
काजोल काजोल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:56 PM IST

फिल्म रैप में जानिए कि रविवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. काजोल हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा एक्ट्रेस में शुमार हैं, जो अपनी दमदार एक्टिंग के साथ बेबाक राय और बिंदास एटीट्यूड के लिए भी जानी जाती हैं. इसके अलावा हाल ही के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि शो दो हफ्तों के लिए एक्स्टेंड हो चुका है. खबर यह भी आ रही है कि शो में तीन नई एंट्री होने वाली है. 

Advertisement

Guru Dutt Anniversary: जब बच्चों और पति को छोड़कर घर से भागना चाहती थीं गुरु दत्त की मां, गांधी जी के खत ने बदली जिंदगी
Guru Dutt की आज बर्थ एनिवर्सरी है. सिनेमा जगत में फिल्मों को एक नया आयाम देने वाले गुरु दत्त की निजी जिंदगी बहुत मुश्किलों से भरी थी. खासकर उनका बचपन ऐसा था, जहां वो घर की एक छत पर रहने के बावजूद अपने माता-पिता के झगड़ों से काफी परेशान थे. 

'पढ़े-लिखे नहीं हैं नेता, देश को लेकर कोई नजरिया नहीं...', बयान पर ट्रोल हो रही हैं काजोल
काजोल हमेशा अपनी बात खुलकर सामने रखती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने अपने एक बयान में देश में नेताओं को अशिक्षित बता दिया, जिसपर बवाल मच रहा है. क्या है पूरा मामला? आइए जानते हैं...

'इंडस्ट्री में कभी नहीं देखा धर्म को लेकर भेदभाव', हुमा कुरैशी का बयान
हुमा से पूछा गया कि आपने हिस्ट्री पढ़ी है. देश में पोलराइजेशन बहुत ज्यादा हो गया है, जगह-जगह हिंदू-मुस्लिम के बारे में चर्चा होती है और मुद्दा बनता है. जब दिल्ली की एक मुस्लिम लड़की बॉलीवुड में गई तो क्या आपको ऐसा लगा कि आपके धर्म के हिसाब से कोई भेदभाव हुआ?

Advertisement

दो हफ्ते के लिए बढ़ा BB OTT 2, तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स करेंगे घर में एंट्री, होने वाला है धमाका!
पूजा भट्ट और अभिषेक मल्हान, दो ऐसे कंटेस्टेंट्स दिख रहे हैं जो अपनी बात को खुलकर रख रहे हैं. पहले तो यह शो 6 हफ्तों के लिए आने वाला था. पर हाल ही के एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि शो दो हफ्तों के लिए एक्स्टेंड हो चुका है. 

72 Hoorain box office collection Day 1: '72 हूरें' नहीं दिखा पाई कमाल, पहले दिन की निराशाजनक कमाई
कई विवादों के बावजूद मेकर्स ने 72 हूरें की रिलीज डेट नहीं टाली. पिक्चर सिनेमाघरों में उसी दिन रिलीज हुई, जिस दिन उसका रिलीज होना तय किया गया था. पर अफसोस फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन काफी निराशाजनक रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement