God Father Teaser: मेगास्टार चिरंजीवी के साथ एक्शन अवतार में Salman Khan, धुआंधार है वीडियो

साउथ स्टार चिरंजीवी की फिल्म 'गॉड फादर' का धुआंधार टीजर रिलीज हो गया है. इसमें चिरंजीवी के साथ सलमान खान जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. चिरंजीवी गॉडफादर बने हैं और सलमान उनके छोटे भाई का किरदार निभाते दिखेंगे. फिल्म में नयनतारा भी अहम भूमिका में हैं. डायरेक्टर मोहन राजा की यह फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
सलमान खान, चिरंजीवी सलमान खान, चिरंजीवी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:40 PM IST

बॉलीवुड के भाई सलमान खान (Salman Khan) हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छा जाने के बाद अब साउथ सिनेमा पर राज करने को तैयार हैं. साउथ के मेगास्टार चिरंजीवी (Megastar Chiranjeevi) की फिल्म 'गॉड फादर' (God Father Teaser) में सलमान खान खास रोल निभा रहे हैं. अब इस फिल्म एक टीजर भी रिलीज कर दिया है. 

गॉड फादर का टीजर रिलीज

फिल्म 'गॉड फादर' का टीजर एकदम धुआंधार है. फिल्म में चिरंजीवी बॉस के भी बॉस, सबसे बड़े बॉस यानी गॉडफादर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. टीजर में सभी किसी का इंतजार कर रहे हैं. यह शख्स, जिसे सब गॉडफादर कहते हैं, छह सालों के बाद एक फिर दुनिया के सामने आ गया है. वहीं सलमान खान, गॉडफादर के छोटे भाई के किरदार में हैं.

Advertisement

टीजर में मेगास्टार चिरंजीवी को जबरदस्त एक्शन करते देखा जा सकता है. तो वहीं सलमान खान बाइक पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं. दोनों की सुपरस्टार एक्शन अवतार में जबरदस्त लग रहे हैं. फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस नयनतारा भी हैं. नयनतारा का किरदार गॉडफादर के खिलाफ है. ऐसे में वह नहीं चाहती कि गॉडफादर वापस आए. 

'गॉड फादर' का टीजर काफी जबरदस्त है. नयनतारा और चिरंजीवी तो बेहतरीन काम करते नजर आने ही वाले हैं, साथ ही सलमान खान को इस फिल्म में तड़का लगाते देखना भी दिलचस्प होने वाला है. यह पहली बार है जब सलमान किसी साउथ फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनका कैमियो रोल है. लेकिन इसी छोटे रोले में वह कमाल करते दिखेंगे. चिरंजीवी के साथ सलमान खान की बढ़िया जुगलबंदी टीजर में ही साफ है. ऐसे में दोनों स्टार्स जमकर दर्शकों को एंटरटेन करने वाले हैं.

Advertisement

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

डायरेक्टर मोहन राजा की बनाई 'गॉड फादर' एक पॉलिटिकल एक्शन फिल्म है. ये 2019 में आई मलयालम फिल्म 'लूसिफर' का ऑफिशियल रीमेक है. इस फिल्म से सुपरस्टार सलमान खान अपना तेलुगू डेब्यू कर रहे हैं. उनके साथ 'लाइगर' के डायरेक्टर पुरी जगन्नाध और एक्टर सत्यदेव कंचराना भी नजर आएंगे. इस फिल्म को दशहरे के दिन 5 अक्टूबर 2022 को रिलीज करने का फैसला किया गया है.

सलमान खान के प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह कई बढ़िया फिल्में लेकर बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. सलमान, 'गॉड फादर' के अलावा फिल्म 'कभी ईद कभी दिवाली' में काम कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम बदलकर अब 'भाईजान' कर दिया गया है. 'भाईजान' की शूटिंग पिछले कई दिनों से लदाख में चल रही थी. रविवार को ही सलमान शूटिंग खत्म कर अपनी को-स्टार पूजा हेगड़े के साथ मुंबई वापस लौटे हैं.

'भाईजान' फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के अलावा साउथ एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती और जगपति बाबू भी होंगे. ये फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसके अलावा सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' का इंतजार भी फैंस को बेसब्री से है. टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म में कटरीना कैफ भी होंगी.

शाहरुख की फिल्म में भी किया कैमियो

Advertisement

वैसे सुपरस्टार शाहरुख खान की कमबैक फिल्म 'पठान' में भी सलमान खान कैमियो करते नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में दोनों स्टार्स को जबरदस्त एक्शन अवतार में देखा जाने वाला है. शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम लाइव सेशन में बताया था कि 'पठान' में सलमान संग काम करना उनके लिए बेहद स्पेशल था. वह सलमान खान को अपना परिवार मानते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement