Film Wrap: आमिर खान की 'भाभी' का छलका दर्द, साजिद खान पर फूटा सलमान खान का गुस्सा

रविवार के फिल्म रैप में देखें, बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की बड़ी खबरें. आमिर खान की भाभी रहीं ईवा ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा दर्द शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी तलाक और सिंगल मदर होने की मुश्किलों को बयां किया है. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने साजिद खान की क्लास लगाई.

Advertisement
ईवा ग्रोवर, सलमान खान ईवा ग्रोवर, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

रविवार के फिल्म रैप में देखें, बॉलीवुड से लेकर टीवी जगत की बड़ी खबरें. आमिर खान की भाभी रहीं ईवा ने अपनी लाइफ का सबसे बड़ा दर्द शेयर किया है. एक्ट्रेस ने अपनी तलाक और सिंगल मदर होने की मुश्किलों को बयां किया है. वहीं वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और इनमें एक नाम साजिद खान का भी रहा. अर्चना संग लड़ाई में साजिद ने उनके लिए काफी भद्दी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया. 

Advertisement

इमोशनल हुईं नोरा फतेही, आंखों से निकले आंसू, सृति झा की परफॉर्मेंस देख ताजा हुआ ब्रेकअप का दर्द
झलक दिखला जा 10 लगातार चर्चा में बना हुआ है. शो का विनर कौन होगा. ये कुछ वक्त बाद पता ही चल जाएगा. पर उससे पहले शो की जज नोरा फतेही का वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में नोरा, सृति झा की परफॉर्मेंस के दौरान इमोशनल होती नजर आती हैं. 

तलाक पर छलका टीवी एक्ट्रेस का दर्द, सिंगल मदर होने की बताईं मुश्किलें, आमिर खान से है ये रिश्ता
'दंगल' टीवी पर 'जनम जनम का साथ' नाम का एक नया शो शुरू हुआ है. इस शो से टेलीविजन एक्ट्रेस ईवा ग्रोवर ने धमाकेदार कमबैक किया है. एक्ट्रेस ने लंबे वक्त बाद टीवी पर दस्तक दी है और इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों को भी बयां किया है. एक इंटरव्यू के दौरान ईवा ने कहा है कि सिंगल मदर के तौर पर उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. चलिये इस पर डिटेल में बात करते हैं.

Advertisement

साउथ एक्ट्रेस की तस्वीरों से छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर लिखीं अश्लील बातें, बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार
साउथ इंडस्ट्री से एक बड़ी ही शर्मनाक घटना सामने आ रही हैं. जहां एक एक्ट्रेस को बदनाम करने की साजिश की गई. अज्ञात शख्स ने एक्ट्रेस की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. वहीं इन फोटोज के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए, गाली गलौच भी की. पुलिस ने मामले की जानकारी मिलते ही, एक्शन लिया और आरोपी को धर-दबोचा. 

'तुम बिग बॉस नहीं चलाते...', Sajid Khan पर फूटा Salman Khan का गुस्सा, अर्चना को गाली-धमकी देने पर लगाई क्लास
Bigg Boss 16 Weekend Ka Vaar: बिग बॉस के घर में इस हफ्ते काफी हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. घर में कई कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई झगड़े हुए. लेकिन अर्चना और साजिद खान की फाइट ने पूरे शो की लाइमलाइट लूट ली. साजिद और अर्चना ने लड़ाई के दौरान एक दूसरे को खूब खरी-खोटी सुनाई, जिसके बाद हर किसी को सलमान खान का इंतजार था और बार भी सलमान ने फैंस के दिल जीत लिए. 

आपने हमें पैदा क्यों किया? जब पिता पर चिल्लाए अमिताभ बच्चन, गुस्से में पूछ बैठे ऐसा सवाल
लेजेंड्री एक्टर अमिताभ बच्चन अक्सर अपने क्विज गेम शो कौन बनेगा करोड़पति पर अपने बारे में कई बातें शेयर करते रहते हैं. अमिताभ कभी अपने बचपन की बात बताते हैं, तो कभी अपनी कॉलेज लाइफ डिस्कस करते हैं. बिग बी कंटेस्टेंट से बिल्कुल अपनों जैसा व्यवहार करते हैं, और बातचीत करते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. अमिताभ ने कंटेस्टेंट से बातचीत में बताया कि एक बार वो अपने पिता से अपने पैदा होने की वजह पूछ बैठे थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement