Film Wrap: आदिल ने मानी राखी संग निकाह की बात, साजिद खान ने की अब्दू रोजिक संग पार्टी

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी कुछ चल रहा है, जिसकी खबर हमने रखी हुई है. राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी का ड्रामा खत्म हो गया है. आदिल ने राखी संग निकाह की बात मान ली है. वहीं बिग बॉस 16 से बाहर होने के बाद साजिद खान और अब्दू रोजिक पार्टी करते नजर आए. जानें सोमवार के दिन की बड़ी खबरें फिल्म रैप में.

Advertisement
साजिद खान, अब्दू रोजिक, राखी सावंत, आदिल खान साजिद खान, अब्दू रोजिक, राखी सावंत, आदिल खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में काफी कुछ चल रहा है, जिसकी खबर हमने रखी हुई है. राखी सावंत और आदिल दुर्रानी की शादी का ड्रामा खत्म हो गया है. आदिल ने राखी संग निकाह की बात मान ली है. वहीं बिग बॉस 16 से बाहर होने के बाद साजिद खान और अब्दू रोजिक पार्टी करते नजर आए. जानें सोमवार के दिन की बड़ी खबरें फिल्म रैप में. 

Advertisement

Rakhi Sawant-Adil Durrani Marriage: खत्म हुआ राखी की शादी का तमाशा! आदिल ने माना हुआ था निकाह

ड्रामा क्वीन राखी सावंत की जिंदगी में एक बार फिर से ट्विस्ट आ गया है. लेकिन इस बार आए इस ट्विस्ट उनको ने दुख या दर्द नहीं बल्कि खुशी के आंसू दे दिए हैं. क्योंकि जो वो इतने दिन से चाहती थीं, फाइनली वो हो गया है. जी हां, इतने दिनों से मचे राखी और आदिल की शादी के बवाल पर आखिरकार फुल स्टॉप लग गया है. सारे तमाशे को खत्म करते हुए अब आदिल ने भी अपनी इस शादी को कबूल कर लिया है. 

बिग बॉस से निकलते ही साजिद खान ने की अब्दू रोजिक संग पार्टी, फराह खान ने 'छोटे भाई जान' को खिलाया बर्गर

लगता है बिग बॉस 16 के घर से निकलकर अब्दू रोजिक अब फराह खान के मेहमान बन गए हैं. जी हां, इस हफ्ते शो से साजिद खान और अब्दू रोजिक बाहर हो गए हैं. ऐसे में फराह खान ने अपने दो फेवरेट स्टार्स संग पार्टी की. फराह खान ने अब्दू और साजिद संग स्पेशल फोटोज भी शेयर की हैं. यकीन नहीं होता तो खुद देख लीजिए. 

Advertisement

Miss Universe के मंच पर हरनाज संधू, बढ़े वजन के लिए हुईं ट्रोल, वजह है ये बीमारी

मिस यूनिवर्स 2021 रह चुकी हरनाज संधू एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. हरनाज को मिस यूनिवर्स 2022 के फिनाले में देखा गया था. यहां उन्होंने बतौर मिस यूनिवर्स अपनी आखिरी वॉक की और अपने ताज को अलविदा कहा.

बिग बॉस का ये कैसा खेल? फैंस से छिपाया सच, जब जिसकी मर्जी वो शो छोड़कर जा रहा

बिग बॉस 16 में इस हफ्ते जो खेल देखने को मिला है, वो शायद ही पहले कभी किसी सीजन में देखा गया होगा. कोई कभी भी शो में एंट्री कर लेता है, तो जब जिसका मन होता है, वो शो छोड़कर चला जाता है. इस हफ्ते शो की जान अब्दू रोजिक और साजिद खान का बिना नॉमिनेशन में आए बीच शो से बाहर होना हैरान करने वाला था.

Kabir Bedi Birthday: 70 की उम्र में की चौथी शादी, उम्र में बेटी से छोटी पत्नी, विवादित है कबीर बेदी की लव लाइफ

कबीर बेदी इंडियन सिनेमा के ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में भी काफी काम किया है. वे शानदार एक्टर्स में शुमार किए जाते हैं. कबीर बेदी आज अपना 77वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. कबीर बेदी का जन्म 16 जनवरी 1946 को लाहौर में एक सिख परिवार में हुआ था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कबीर बेदी अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने चार शादियां की हैं. आज कबीर बेदी के बर्थडे पर उनकी लव लाइफ के बारे में अहम बातें बताते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement