फिल्म रैप के जरिये जानिये कि शनिवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. कुछ दिनों से चर्चा हो रही है कि दुनियाभर में डंका बजा रही पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज होने वाली है. पर फिल्म रिलीज से पहले ही मुसीबतें खड़ी हो गई हैं. वहीं दूसरी ओर करण जौहर ने बॉलीवुड की खामियों पर भी बात की है.
फवाद खान की सुपरहिट फिल्म की भारत रिलीज पर बवाल, MNS नेता बोले- देखनी है तो देशद्रोही जाएं पाकिस्तान
खबर थी कि पूरी दुनिया में डंका बजा रही पाकिस्तानी फिल्म 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' भारत में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म की कहानी को हर तरफ से सराहना मिली है. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़े और बनाए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के मेकर्स 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट' को 23 दिसंबर को देश के सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन इसकी रिलीज से पहले ही दिक्कतें खड़ी हो गई हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने इसकी रिलीज की बात पर धमकी दे डाली है.
करण जौहर ने Galatta Plus को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि बॉलीवुड में चीजों को आजमाने के लिए रीढ़ की हड्डी नहीं है और ना ही दृढ़ निश्चय का भाव है. ये इंडस्ट्री कई बार ट्रेंड्स और फायदे की गाड़ी पर सवार हो जाती है. वो कहते हैं, 'बॉम्बे और दिल्ली से लगभग 60 से 70 प्रतिशत दर्शक फिल्म देखने के लिए जाते हैं जिनसे फिल्म के बिजनेस पर फर्क पड़ता है. लेकिन अब उन्होंने अलग तरह से व्यवहार करना शुरू कर दिया है. वो जैसे पैनडेमिक के पहले फिल्म देखने चले जाते थे अब ऐसा नहीं है.'
'भाभी जी घर पर है' फेम शुभांगी अत्रे की आंखों का हुआ ऐसा हाल, बीच में रोकनी पड़ी की शूटिंग
'भाभी जी घर पर है' फेम शुभांगी अत्रे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 'भाभी जी घर पर है' में अंगूरी भाभी का रोल निभाने वाली शुभांगी इन दिनों शो की शूटिंग नहीं कर रही हैं. जानते हैं कि आखिर एक्ट्रेस के साथ ऐसा क्या हुआ, जो उन्होंने बीच में ही शो की शूटिंग रोक दी.
'खाकी' की मीता देवी का सुष्मिता सेन से है ये खास कनेक्शन
'खाकी' में मीता देवी का किरदार जनता को बहुत पसंद आ रहा है और इसे निभाने के लिए एक्ट्रेस ऐश्वर्या सुष्मिता को बहुत सराहा जा रहा है. एजेंडा आजतक पर बात करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि उनका जन्म दरभंगा, बिहार में हुआ था और इस वजह से उन्हें इस किरदार का टोन पकड़ने में काफी मदद मिली. बातचीत में ऐश्वर्या ने अपने नाम एक पीछे की कहानी बताई जो बहुत दिलचस्प है.
मैंने हार देखी है, उसी ने मुझे फिर से खड़ा किया है: परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा कहती हैं कि 10 साल पहले उन्होंने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इस दौरान उन्हें आदित्य चोपड़ा ने कहा था कि आप एक लिस्ट बनाइये उन एक्टर्स और डायरेक्टर्स की जिनके साथ आपको काम करना है. उसमें सूरज का नाम था. तो ये उनके लिए सपने जैसा था. लेकिन कभी नहीं सोचा था कि ये सच में होगा.
aajtak.in