फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत बुधवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. करण जौहर ने लेटेस्ट वीडियो शेयर कर यह तो बता दिया है कि वह तीन नए टैलेंट को 3 मार्च के दिन लॉन्च करने वाले हैं, लेकिन यूजर्स के वह निशाने पर भी आ गए हैं. कंट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत की जेल में कैद हैं. शो लॉकअप में पूनम पांडे ने अपनी शादी के डार्क सीक्रेट्स शेयर किए.
फिल्म नहीं मेरे लिए मिशन है ‘द कश्मीर फाइल्स’, क्रिटिक्स के रवैये से दुखी हूं: विवेक
विवेक अग्निहोत्री की अपकमिंग फिल्म The Kashmir Files की रिलीज डेट तय हो गई है. हालांकि फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही कई तरह की कॉन्ट्रोवर्सी से घिर चुकी है. कोई इसे प्रोपेगेंडा फिल्म करार दे रहा है, तो वहीं डायरेक्टर के खिलाफ फतवा जारी किया जा चुका है.
AskSRK: 'पठान' के लिए कैसे शाहरुख खान ने लंबे किए बाल? 'किंग खान' ने बताया जुल्फों का राज
शाहरुख खान ने अपने फैन्स के साथ लंबे ब्रेक के बाद बातचीत भी की है. शाहरुख खान अपना हैशटैग AskSRK चलाते हैं, जहां फैन्स अपना सवाल एक्टर से बेझिझक पूछ सकते हैं.
Karan Johar big announcement: आर्यन खान, खुशी कपूर, इब्राहिम, किसे लॉन्च करने जा रहे करण जौहर? जल्द होगी अनाउंसमेंट
करण जौहर ने लेटेस्ट वीडियो शेयर कर यह तो बता दिया है कि वह तीन नए टैलेंट को 3 मार्च के दिन लॉन्च करने वाले हैं, लेकिन यूजर्स के वह निशाने पर भी आ गए हैं. कल यह देखना दिलचस्प होगा कि करण की इस लिस्ट में एक कॉमन मैन होता है या फिर स्टार किड.
फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे का निधन, पिछले हफ्ते लिखा था 'परदे के पीछे' कॉलम का आखिरी लेख
Jai Prakash Chouksey died: दिग्गज फिल्म क्रिटिक जय प्रकाश चौकसे का निधन हो गया है. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. फिल्मी पत्रकारिता की दुनिया में वे काफी फेमस थे. पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने लोकप्रिय कॉलम 'परदे के पीछे' की अंतिम किस्त लिखी थी.
Lock Upp: तीन घंटे तक जेल के कॉरिडोर में फंसी रहीं Payal Rohtagi, मेकर्स पर खड़े किए सवाल
मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें पायल रोहतगी मेकर्स पर सवाल खड़े करती नजर आ रही हैं. मुनव्वर फारूकी की भी इसमें बड़ी भूमिका नजर आती है.
Shibani Dandekar pregnancy rumours: टकीला की वजह से उड़ी शिबानी के प्रेग्नेंट होने की अफवाह, ऐसा क्यों हुआ?
वीडियो में देखा जा सकता है कि शिबानी ने ब्लैक ओवरसाइज शॉर्ट्स पहने हुए हैं और साथ ही ग्रे स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है. बालों को बन में बांधा हुआ है. शिबानी की प्रेग्नेंसी की खबरों ने तब ज्यादा जोर पकड़ा, जब उन्होंने शादी के बाद फरहान संग फोटोशूट कराया था.
Poonam Pandey Lock Upp: शराब पीकर रात में पीटता था पति, हुआ था ब्रेन हैमरेज, पूनम पांडे ने किया खुलासा
कंट्रोवर्सी क्वीन पूनम पांडे इन दिनों कंगना रनौत की जेल में कैद हैं. शो लॉकअप में पूनम पांडे ने अपनी शादी के डार्क सीक्रेट्स शेयर किए. पूनम में एक्स हसबैंड सैम बॉम्बे की करतूत सबको बताई. साथ ही ये भी खुलासा किया कि वो ब्रेन हैमरेज का शिकार हुई थीं.
Shark Tank India: करोड़पति Shark को स्टूडेंट का ऑफर, इन्वेस्ट करें 101 रुपये और...
निहाल ने शार्क्स के सामने अपने आइडिया को प्रैक्टिकली दिखाया जिससे शार्क्स इंप्रेस नजर आए. लेकिन मजेदार बात तो तब हुई जब निहाल ने अपना ऑफर रखा. उन्होंने ऑफर के तौर पर शार्क्स को दो पर्सेंट इक्विटी के लिए मात्र 101 रुपये इन्वेस्ट करने को कहा. अभी उनकी कंपनी की मौजूदा वैल्यू 5050 रुपये है.
aajtak.in