Film Wrap: कैसी थी आलिया भट्ट की सुहागरात? सरगुन ने तोड़ी प्रेग्नेंसी पर चुप्पी

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. Koffee With Karan 7 में करण जौहर ने आलिया और रणवीर को इंट्रोड्यूस करते हुए बताया कि दोनों अपनी अपनी लाइफ में हैप्पिली मैरिड हैं.

Advertisement
आलिया भट्ट आलिया भट्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड, समेत मंगलवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. Koffee With Karan 7 में करण जौहर ने आलिया और रणवीर को इंट्रोड्यूस करते हुए बताया कि दोनों अपनी अपनी लाइफ में हैप्पिली मैरिड हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अक्सर ही सरगुन की प्रेग्नेंसी की अटकलें छाई रहती हैं. क्या है सरगुन की प्रेग्नेंसी का सच, इसका खुलासा एक्ट्रेस ने किया है. 

Advertisement

हीरोइन संग होटल में थे महेश बाबू के भाई, देखकर पत्नी हुई आगबबूला, फिर उठाई चप्पल
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू के भाई नरेश विवादों में हैं. उनकी एक्स वाइफ राम्या ने कंट्रोवर्सी क्रिएट की है. राम्या ने एक होटल में एक्ट्रेस पवित्रा संग नरेश को रंगे हाथों पकड़ा. नरेश पर उनकी एक्स वाइफ राम्या ने हमला करने की कोशिश की है. ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

Khatron Ke Khiladi 12: जिस जंगली जानवर से शेर भी हैं घबराते, सामने आया और खा गया एक्ट्रेस का पैर?
Khatron Ke Khiladi 12 promo: शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि एक स्टंट में कनिका मान का सामना खूंखार Hyena से होता है. रोहित शेट्टी प्रोमो में कहते दिख रहे हैं- हाइना कहते हैं इसे. जब ये एक साथ झुंड में आते हैं तो शेर भी भाग जाते हैं.

Advertisement

Koffee With Karan 7 Promo: सुहागरात पर Alia Bhatt रणबीर ने क्या किया था? गुस्से में Ranveer Singh ने किया वॉकआउट!
Koffee With Karan 7 में करण जौहर ने आलिया और रणवीर को इंट्रोड्यूस करते हुए बताया कि दोनों अपनी अपनी लाइफ में हैप्पिली मैरिड हैं. रणवीर और आलिया का प्रोमो सामने आया है. जिसमें दोनों स्टार्स अपने अपने सीक्रेट्स खोलते दिखे. जानें आलिया ने सुहागरात पर क्या कहा?

Pak सिनेमा की 'श्वेता तिवारी' हैं ये एक्ट्रेस, दो बच्चों की मां लेकिन खूबसूरती और फिटनेस में यंगस्टर्स को देती हैं टक्कर
हिरा मानी पाकिस्तानी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और फिट एक्ट्रेस में शुमार की जाती हैं. एक्ट्रेस के लुक्स, अदाएं, स्टाइल स्टेटमेंट और चेहरे की मासूमियत पर फैंस फिदा रहते हैं. हिरा मानी पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं.  

पाकिस्तानी शो Hasna Mana hai ने चुराया The Kapil Sharma Show का कॉन्सेप्ट?
पाकिस्तानी स्टैंडअप कॉमेडियन ताबिश हाशमी ने कहा कि उन्होंने नहीं बल्कि कपिल शर्मा ने पाकिस्तानी कॉन्सेप्ट को चुराया है. अगर आप ताबिश के शो को देखेंगे तो हूबहू कपिल शर्मा शो जैसा सेटअप और फॉर्मेट पाएंगे. ताबिश के मुताबिक, उनका शो 'हंसना मना है' उनकी असल जिंदगी पर बेस्ड है. शो में कराची का शख्स कनाडा जाता है. फिर वो अब पाकिस्तान लौटा है. लाहौर में सेटल हुआ है.

Advertisement

कैसी दिखती हैं Pooja Bhatt की मां? एक्ट्रेस ने फोटो शेयर कर किया बर्थडे विश
पूजा ने अपनी मां की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे मां! आपकी जिंदगी के सबसे अच्छे फेज के लिए चाहे वो फिज‍िकली हो, इमोशनली हो या स्पीर‍िचुअली हो! हमेशा खुश रहें.' 

शादी को 9 साल, अक्सर उड़ती हैं प्रेग्नेंसी की खबरें, मां बनने पर Sargun Mehta ने तोड़ी चुप्पी
पॉपुलर एक्ट्रेस सरगुन मेहता पंजाबी सिनेमा में सफलता के झंडे गाड़ रही हैं. म्यूजिक वीडियोज हो या फिल्में, पंजाबी इंडस्ट्री में सरगुन मेहता की जबरदस्त डिमांड है. दूसरी तरफ, सोशल मीडिया पर अक्सर ही सरगुन की प्रेग्नेंसी की अटकलें छाई रहती हैं. क्या है सरगुन की प्रेग्नेंसी का सच, इसका खुलासा एक्ट्रेस ने किया है. 

जिसके रोने-धोने से हिल गया था Bigg Boss का घर, कभी मंच पर उस Afsana Khan के जज ने छुए थे पैर
ब‍िग बॉस 15 में अपने 40 दिन के सफर में अफसाना ने रो-धोकर पूरा घर सिर पर उठा लिया था. लेक‍िन यहां आने से काफी समय पहले अफसाना ने शोहरत की सीढ़‍ियां चढ़ना शुरू कर दिया था. आइए एक नजर अफसाना के म्यूज‍िक कर‍ियर की शुरूआत पर डालें. 

Chhavi Mittal ने बताया कैंसर का दर्द, यूजर ने कहा- फिर शुरू ड्रामा, मिला ये जवाब
छवि मित्तल ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कैंसर के डिटेक्ट होने के बारे में बताती नजर आ रही हैं. कई लोगों ने छवि मित्तल को इस वीडियो के जरिए कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए उन्हें सराहा है तो कुछ ने एक्ट्रेस को ट्रोल किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement