Film Wrap: आलिया की RRR हुई रिलीज, उर्फी जावेद ने लगाया ग्लैमर का तड़का

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंकटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. आलिया भट्ट की फिल्म RRR रिलीज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई करती नजर आएगी. इसके अलावा हमेशा की तरह उर्फी जावेद ने अपने शानदार आउटफिट से फैंस को इंप्रेस कर दिया है.

Advertisement
आर आर आर आर आर आर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंकटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. आलिया भट्ट की फिल्म RRR रिलीज हो गई है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म रिलीज के पहले दिन शानदार कमाई करती नजर आएगी. इसके अलावा हमेशा की तरह उर्फी जावेद ने अपने शानदार आउटफिट से फैंस को इंप्रेस कर दिया है.

Advertisement

RRR Box Office Prediction Day 1: राजामौली की RRR पहले दिन करेगी 150 करोड़ की कमाई, टूटेंगे कई रिकॉर्ड्स!

पहले ही दिन सिनेमाघरों में जिस तरह से भीड़ RRR को देखने उमड़ी है, उससे साफ है कि फिल्म बड़ा कलेक्शन करने वाली है. ट्रेड एक्सपर्ट्स फिल्म से बड़ी उम्मीदें लेकर बैठे हैं. कहा जा रहा है कि पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये का बिजनेस RRR कर सकती है.

Lock Upp में पानी के लिये हुई Mandana-Azma की गंदी फाइट, क्या होगा Kangana Ranaut का एक्शन?

जिन लोगों ने स्प्लिट्सविला को फॉलो किया है. वो इस प्रोमो से उस शो को रिलेट कर सकते हैं. पाकिस्तानी ब्यूटी ब्लॉगर अजमा फल्लाह लॉक अप से पहले 'एमटीवी स्प्लिट्सविला 13' में अपना गुस्सैल अवतार दिखा चुकी हैं.

गोल्डन कलर की शिमरी साड़ी-डीप नेक ब्लाउज पहनकर Urfi Javed ने लगाया ग्लैमर का तड़का, दिखीं अति सुंदर

Advertisement

'नेशन वांट्स टू नो' कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) आप हमेशा इतनी स्टाइलिश कैसे दिख लेती हैं. वैसे इस सवाल का जवाब उर्फी कई बार दे चुकी हैं. पर जिसे नहीं पता है, आज उन्हें भी पता चल जायेगा. 

RRR Review: KRK ने फिल्म RRR को दिए जीरो स्टार, बोले- SS Rajamouli को छह महीने की सजा होनी चाहिए, हुए ट्रोल

ट्वीट सीरीज में केआरके ने फिल्म को वाहियात बताया है. उनका कहना है कि एसएस राजामौली ने 600 करोड़ के बजट की जो यह फिल्म बनाई है, उसके लिए उन्हें कम से कम छह महीने की जेल होनी चाहिए. 

Nia Sharma ने किया हेडस्टैंड, वीडियो देख फैन्स बोले- Oh Teri!

फैन्स निया शर्मा के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ओह तेरी". निया शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए बैकग्राउंड में अर्जुन बिजलानी का का गाना 'तुम बेवफा हो' ऐड किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement