Film Wrap: सोनू सूद हुए कोरोना निगेटिव, श्रवण से आखिरी बातचीत में उदित नारायण ने क्या कहा?

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. उदित नारायण ने इस बात का खुलासा किया है कि श्रवण ने उन्हें कुंभ से कॉल भी किया था. सोनू सूद ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को कोरोना निगेटिव बताया है.

Advertisement
सोनू सूद सोनू सूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:12 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. उदित नारायण ने इस बात का खुलासा किया है कि श्रवण ने उन्हें कुंभ से कॉल भी किया था. सोनू सूद ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को कोरोना निगेटिव बताया है.

संगीतकार श्रवण से उदित नारायण की आखिरी बात, बोले- कुंभ जाने को मना किया था

Advertisement

उदित नारायण ने इस बात का खुलासा किया है कि श्रवण ने उन्हें कुंभ से कॉल भी किया था. उस दौरान उदित के मन में भी ये सवाल उठा था कि वे इस पैनडेमिक के दौरान कुंभ में क्यों गए जबकी पहले से ही उन्हें हेल्थ रिलेटेड इश्यूज थे.

एक्टर सोनू सूद हुए कोरोना निगेटिव, फैन्स बोले- God is back 

सोनू सूद ने खुद की फोटो शेयर करते हुए खुद को कोरोना निगेटिव बताया है. कुछ दिनों पहले ही उन्होंने खुद के पॉजिटिव आने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी, लेकिन अब सोनू पूरी तरह से ठीक हैं और लोगों की मदद के लिए सक्रिय भी. 

सोशल मीडिया पर चर्चा में जावेद जाफरी की खूबसूरत बेटी अलविया, देखें Photos

एक्टर, डांसर, कॉमेडियन और रियलिटी शो जज जावेद जाफरी को आखिर कौन नहीं जानता. जावेद अपनी फिल्मों को लेकर जितनी चर्चा में रहे हैं, उतना ही अपने निजी जीवन को लिए लाइमलाइट से दूर. हालांकि आज हम आपको उनकी बेटी अलविया जाफरी से मिलवाने जा रहे हैं. 

Advertisement

76 साल की तबस्सुम ने जीती कोरोना से जंग, बताया कैसे रखती हैं खुद को फिट

आजतक से खास बातचीत में तबस्सुम ने बताया कि 'मुझे हॉस्पिटल से आए 9 दिन हो चुके हैं और फिलहाल मैं अभी आराम ही कर रही हूं पर बहुत ही जल्द अपने काम Tabassum Talkies में वापस जुट जाउंगी जहां मैं दर्शकों को अपने अनुभवों से जुड़ी फिल्मी दुनिया की मजेदार बातें बताती हूं'. 

शाहरुख की इन हीरोइन को छोड़कर आलिया कटरीना को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं आर्यन 

शाहरुख खान और इनटीरियर डिजाइनर गौरी खान के बेटे आर्यन खान बड़े हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर इनके 1.3 (13 लाख) से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. आर्यन खान शोबिज में जल्द ही कदम रखने वाले हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर आर्यन ज्यादा तो एक्टिव नहीं रहते हैं, लेकिन मुंबई में अक्सर स्पॉट हो जाते हैं. डेशिंग लुक्स के कारण यह फैन्स के फेवरेट हैं. 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement