Film Wrap: बधाई दो के लिए राजकुमार राव का ट्रान्सफॉर्मेशन आने वाला है 'बूगी वूगी' का नया सीजन

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
राजकुमार राव राजकुमार राव

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 8:31 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत शुक्रवार के दिन एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बेहतरीन रियलिटी शो के नए सीजन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. खुद जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद और रवि बहल ने इसका खुलासा किया है. बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म रूही को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि वह अपनी अगली फिल्म बधाई दो को लेकर भी जबरदस्त तैयारी में लगे हुए हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम शार्दुल ठाकुर है.

Advertisement

फेमस डांस शो 'बूगी वूगी' का आने वाला है नया सीजन, ऐसी है चर्चा

बेहतरीन रियलिटी शो के नए सीजन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. खुद जावेद जाफरी और उनके भाई नावेद और रवि बहल ने इसका खुलासा किया है. उन्होंने इच्छा जाहिर की है कि वे बूगी वूगी का नया सीजन लाने को एकदम तैयर हैं. 

बधाई दो के लिए राजकुमार राव ने बनाई बॉडी, बताया कैसी रही ट्रासफॉर्मेशन जर्नी

बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म रूही को लेकर चर्चा में हैं. हालांकि वह अपनी अगली फिल्म बधाई दो को लेकर भी जबरदस्त तैयारी में लगे हुए हैं. इस फिल्म में राजकुमार राव एक पुलिसवाले का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम शार्दुल ठाकुर है. शार्दुल के किरदार में ढलने के राजकुमार ने कितनी मेहनत की है, इसकी एक छोटी-सी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है.

Advertisement

ब्लैक आउटफिट में छाया रश्मि देसाई का शानदार लुक, देखें PHOTOS

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग से तो कमाल करती ही हैं, उनका शानदार लुक भी हमेशा ट्रेंड करता दिख जाता है. रश्मि ने कई मौकों पर अपनी फोटोज से फैन्स का दिल बहलाया है. 

सैफ के बाद करीना इस लग्जरी कार की टेस्ट ड्राइव लेने पहुंचीं, कीमत इतने करोड़

सैफ अली खान के बाद अब करीना भी सैर-सपाटा पर निकल गई हैं. उन्होंने भी एक नई गाड़ी की टेस्ट ड्राइव ली है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर एक्ट्रेस ग्रे कलर की Land Rover Defender ड्राइव कर रही हैं. 

पिंक आउटफिट में छाईं सारा अली खान, फिल्म सेट से फोटोज वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में एक बढ़ियां बैलेंस बना कर चलती हैं. कभी वे अपनी फैमिली संग एंजॉय करती नजर आती हैं तो कभी एक्ट्रेस वर्कफ्रंट पर काफी बिजी रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर तो अपने पर्सनल लाइफ की झल्कियां फैन्स संग साझा करती रहती हैं साथ ही फिल्मी सेट्स से भी उनकी फोटोज खूब वायरल होती हैं.


 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement