Film Wrap: 50 की उम्र में पिता बने अपूर्व अग्निहोत्री, कांतारा को लेकर शुरू हुई नई बहस

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में शनिवार का दिन हलचल भरा रहा. 50 साल की उम्र में अपूर्व अग्निहोत्री पिता बन गए हैं. शादी के 18 साल बाद अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी को पेरेंट्स बनने का मौका मिला है. वहीं दूसरी ओर 'तुम्बाड़' के क्रिएटिव डायरेक्टर ने 'कांतारा' की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया है.

Advertisement
अपूर्व अग्निहोत्री, रिषभ शेट्टी अपूर्व अग्निहोत्री, रिषभ शेट्टी

aajtak.in

  • ,
  • 03 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

एंटेरटेनमेंट इंडस्ट्री में शनिवार का दिन हलचल भरा रहा. शादी के 18 साल बाद अपूर्व अग्निहोत्री पिता बन गए हैं. अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी के घर नन्ही परी आई है. वहीं दूसरी ओर रिषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' को लेकर नई बहस शुरू हो गई है. तुम्बाड़' के क्रिएटिव डायरेक्टर ने 'कांतारा' की आलोचना की है. इधर सुपरस्टार सलमान खान ने किसी का भाई किसी की जान से नया धांसू लुक शेयर किया है. टेलीविजन, भोजपुरी सिनेमा, साउथ सिनेमा और पाकिस्तानी सिनेमा की आज के दिन की बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

50 की उम्र में पिता बने अपूर्व अग्निहोत्री, शादी के 18 साल बाद घर आई नन्ही परी

50 साल की उम्र में अपूर्व अग्निहोत्री एक बेटी के पिता बन गये हैं. अपूर्व अग्निहोत्री और शिल्पा सकलानी को शादी के 18 साल बाद पेरेंट्स बनने का मौका मिला है. सोशल मीडिया पर अपूर्व ने वाइफ शिल्पा संग एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उन्होंने अपनी लिटिल प्रिसेंस की झलक दिखाई है. बेटी के आने के बाद शिल्पा और अपूर्व की लाइफ की खुशियां दोगुनी हो चुकी हैं. उनके चेहरे पर ये खुशी साफ देखी जा सकती है.  

'कांतारा बिल्कुल भी तुम्बाड़ जैसी नहीं' फिल्ममेकर आनंद गांधी ने किया ट्वीट, शुरू हुई नई बहस 

रिषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' को दर्शकों ने जिस दीवानगी के साथ पसंद किया, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. अपने आप में एक कल्ट बन चुकी इस फिल्म की तुलना अक्सर कुछ साल पहले आई 'तुम्बाड़' से की गई. अब 'तुम्बाड़' के क्रिएटिव डायरेक्टर ने 'कांतारा' की आलोचना करते हुए एक ट्वीट किया है जिससे नई बहस छिड़ गई है. 

Advertisement

फराह खान के सामने छलके मलाइका अरोड़ा के आंसू, बोलीं- मेरा फैसला सही था

बॉलीवुड की ग्लैमरस डीवा मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने अपकमिंग शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. मलाइका ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर नया शो लेकर आ रही हैं. मलाइका के शो को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड दिखाई दे रहे हैं. वहीं अब 'मूविंग इन विद मलाइका' की नई वीडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें एक्ट्रेस इमोशनल होती नजर आ रही हैं. 

सलमान खान ने शेयर किया 'किसी का भाई किसी की जान' से नया धांसू लुक, खत्म हुआ फिल्म का शूट

सलमान खान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का इंतजार उनके फैन्स को बेसब्री से है. फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस हो चुकी है. फर्स्ट लुक देखने के बाद से जनता एक्साइटेड है कि वो क्या नया लेकर आ रहे हैं. अब सलमान ने 'किसी का भाई किसी की जान' से एक और धांसू लुक शेयर किया है. 

बिना हेलमेट स्कूटी चलाते दिखे अजय देवगन, सुपरस्टार को देख पीछे दौड़ी भीड़

'दृश्यम 2' की सक्सेस एंजॉय कर रहे अजय देवगन इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'भोला' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. एक्टर ने इंस्टाग्राम पर शूटिंग का एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें वो बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते दिख रहे हैं. कमाल की बात ये है कि वीडियो में अजय देवगन के पीछे भीड़ भागती दिख रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement