Film Wrap: करण देओल-द्रिशा आचार्य ने लिए सात फेरे, विवाद के बाद बदले जाएंगे 'आदिपुरुष' के डायलॉग

मनोरंजन की दुनिया में रविवार का दिन हलचल भरा रहा. इस दिन सनी देओल के परिवार ने बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी का जश्न मनाया. दूसरी तरफ फिल्म 'आदिपुरुष' पर विवाद को देखते हुए मेकर्स ने इसके डायलॉग्स को बदलने का फैसला किया है. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा संग मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी खबरें पढ़ें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement
करण देओल, द्रिशा आचार्य, प्रभास करण देओल, द्रिशा आचार्य, प्रभास

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2023,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST

मनोरंजन की दुनिया में रविवार का दिन हलचल भरा रहा. इस दिन सनी देओल के परिवार ने बेटे करण देओल और द्रिशा आचार्य की शादी का जश्न मनाया. दूसरी तरफ फिल्म 'आदिपुरुष' पर विवाद को देखते हुए मेकर्स ने इसके डायलॉग्स को बदलने का फैसला किया है. बॉलीवुड, टेलीविजन, साउथ सिनेमा संग मनोरंजन की दुनिया से जुड़ी खबरें पढ़ें हमारे फिल्म रैप में.

Advertisement

लाल जोड़े में दुल्हन बनीं सनी देओल की बहू, दूल्हा बनकर 'शहजादे' लगे बेटे करण

देओल परिवार में इस समय जश्न का माहौल है. सनी देओल के लाडले बेटे करण देओल शादी के बंधन में बंध गए हैं.

पोते की शादी में पहुंचीं धर्मेंद्र की पहली पत्नी, नहीं दिखीं हेमा मालिनी

करण-द्रिशा की शादी में सनी देओल की मां को देखकर फैंस का मन खुश हो गया. पोते की शादी पर प्रकाश कौर ने नियोन ग्रीन कलर का सूट पहना.

पिंक जोड़े में दुल्हन बनीं मशहूर सिंगर, रचाई शादी, पति संग हुईं रोमांटिक

बधाई हो! बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर असीस कौर शादी के बंधन में बंध गई हैं. असीस ने म्यूजिक कंपोजर गोल्डी सोहेल शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की है.

'आदिपुरुष' पर चौतरफा घिरने के बाद झुके डायरेक्टर-प्रोड्यूसर, मनोज मुंतशिर का ट्वीट- बदले जाएंगे डायलॉग

Advertisement

प्रभास की फिल्म 'आदिपुरुष' के लिए जनता शुक्रवार को खूब भीड़ लगाकर पहुंची. रामायण की कहानी पर बेस्ड इस फिल्म का ग्रैंड स्केल सभी को एक्साइट कर रहा था. लेकिन फिल्म के डायलॉग्स ने दर्शकों को काफी निराश किया. रामायण की कहानी दिखने वाली फिल्म में कई डायलॉग आज की आम बोलचाल की भाषा में थे, जिसकी वजह से पहले दिन से ही फिल्म की खूब आलोचना हुई. अब मनोज मुंतशिर ने कहा है कि इसी हफ्ते फिल्म के विवादित डायलॉग बदले जाएंगे और उन्हें फिल्म में शामिल किया जाएगा.

बिग बॉस ने इस कंटेस्टेंट को निकाला बाहर, 12 घंटे में शो से पत्ता साफ

शो के पहले ही दिन शो में BB OTT 2 का पहला एलिमिनेशन भी हो चुका है.  बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार है, जब 12 घंटे के अंदर कोई कंटेस्टेंट घर से बाहर हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement