20 September 2021 Entertainment News Latest Updates: मनोरंजन जगत में सोमवार का दिन कई दिलचस्प खबरों का सिलसिला जारी है.पोर्नोग्राफी केस में गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत की इजाजत मिल गई है. इसके बदले उन्हें 50000 रुपये भरने होंगे. पति को जमानत मिलने के कुछ समय बाद की शिल्पा शेट्टी ने भी सोशल माीडिया पर पॉजिटिव पोस्ट किया और तूफान के बाद की खूबसूरती के बारे में बात की.
पंजाबी एक्टर-डायरेक्टर दिलजीत दोसांझ अब बॉलीवुड में भी बड़ा नाम बन चुके हैं. वे कुछ बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहे हैं और उन्होंने देशभर की ऑडियंस को अपनी सिंगिंग से भी एंटरटेन किया है. दिलजीत दोसांझ बेबाक खयाल के हैं और वे किसी भी मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी के साथ रखते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उनसे बॉलीवुड के बारे में सवाल पूछे गए. एक्टर ने इस दौरान भी बेबाकी से अपनी बात रखी मगर बहुत ज्यादा ओपेनली बोलने से बचते नजर आए. वैसे इशारों-इशारों में उन्होंने कुछ तंज तो मारा ही साथ ही अपनी प्रतिभा पर भरोसा करने की बात भी कही.
अब उर्फी जावेद ने कुछ फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने बताया कि वह काफी समय से ध्यान नहीं दे रही थीं कि वह ब्लैक कलर के कपड़ें नहीं पहन रही हैं. ऐसे में अब वह इसे और ज्यादा पहनने वाली हैं. उर्फी ने जो फोटो शेयर किए हैं उसमें वह ब्लैक ब्रालेट पर डिजाइनर ब्लेजर और ब्लैक पैंट पहने नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में काफी खूबसूरत नैकलेस डाला हुआ है.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट से जमानत की इजाजत मिल गई है. इसके बदले उन्हें 50000 रुपये भरने होंगे. राज कुंद्रा को पोर्न केस में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था.
दिशा पाटनी इन दिनों बीमारी के चलते घर में फंसी हुई हैं. ऐसे में दिशा अपने फेवरेट काम स्केचिंग को समय दे रही हैं. दिशा पाटनी ने अपने फेवरेट एनीमे करैक्टर के स्केच बनाकर समय बिता रही हैं. दिशा एनीमे की बड़ी फैन हैं और इन दिनों Tokyo Revengers के स्केच बना रही हैं.
अभिनेत्री लीना पॉल को आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. अब दिल्ली की तीस हजारी मकोका कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सुकेश चंद्रशेखर ने जेल के अंदर से ही 2 बिजनेसमैन और उनकी फैमिली से स्पूफ कॉल के जरिए डील की थी कि उन्हें जेल से जमानत पर बाहर निकलवाने का वादा कर के करोड़ों रुपये की ठगी की. इस मामले में करीब 200 करोड़ रुपये की ठगी सामने आई है. इसमें सुकेश की पत्नी लीना पॉल समेत जेल और बैंक के कुछ कर्मचारियों को भी आरोपी पाया गया है और गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने मकोका MCOCA एक्ट में लीना की गिरफ्तारी की थी
द कपिल शर्मा शो में क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग शिरकत करेंगे. कपिल संग वो खूब मस्ती करते नजर आएंगे. प्रोमो वीडियो में कपिल वीरेंद्र से पूछ रहे हैं कि लॉकडाउन में डोमेस्टिक हेल्प नहीं थी. तो घर पर कुछ तो करना ही पड़ा होगा आपको? इस पर वीरेंद्र सहवाग कहते हैं कि मैं नजफगढ़ का नवाब हूं, मैं काम करूंगा? ये सुनकर सभी खूब हंसते हैं.
एक्ट्रेस अल्पना बुच ने शो अनुपमा की कास्ट के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है. अल्पना के पति ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा- अनुपमा की अमेजिंग टीम के साथ मेरी पत्नी अल्पना का बर्थडे. अच्छे लोग...अच्छी वाइब्स.
करीना कपूर खान के दोनों बच्चे तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान काफी पॉपुलर हैं. करीना अपने बच्चों की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. अब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके छोटे बेटे जहांगीर उर्फ जेह का मूड कैसा है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इंडस्ट्री की हार्ड वर्किंग एक्ट्रेस में से एक हैं. वे साल में कई सारी फिल्में करने के लिए जानी जाती हैं. तापसी स्क्रिप्ट चूज करने में काफी पर्टिकुलर रहती हैं और जो स्क्रिप्ट उन्हें भाती है सिर्फ उसी में काम करती हैं. तापसी के पास मौजूदा समय में भी कई सारी फिल्में हैं. इसमें से एक फिल्म है रश्मि रॉकेट. इस फिल्म की चर्चा काफी समय से हो रही है और अब जाकर इसकी रिलीज डेट सामने आई है.
हसीन दिलरुबा फिल्म में अपनी जबरदस्त फिटनेस का जादू चलाने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे जल्द ही एक्शन का डोज लेकर आ रहे हैं. हर्षवर्धन की अपकमिंग फिल्म 'Ambush' में कई रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन देखने को मिलेंगे. इन्हीं में एक सीन 17 मिनट का कार चेजिंग सीन है जिसके लिए मशहूर स्टंटमैन और फिल्म डायरेक्टर Keir Beck को हायर किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
एंटरटेनमेंट की दुनिया की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को खबरों में बने रहने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं होती है. एक समय था जब राखी का स्टाइल और उनकी अदाओं की चर्चा हर तरफ थी. आज भी उनका ये जलवा बरकरार है. अपने इसे ग्लैमर को राखी ने एक बार फिर दुनिया के सामने पेश किया है. उन्होंने पिंक बिकिनी में अपनी बोल्डनेस का परिचय दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सबा अली खान ने अपने बचपन की एक थ्रोबैक फोटो बेबी जेह के साथ कोलाज बनाकर शेयर की है. फोटो के कैप्शन में सबा ने फैंस से पूछा है कि क्या वो अपने भतीजे जहांगीर की तरह दिखती हैं? कोलाज के लेफ्ट साइड पर सबा ने अपनी फोटो लगाई है, जबकि राइट साइड पर करीना-सैफ के बेटे जेह की फोटो लगी है.
बप्पी लहरी ने पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, 'मीडिया में अपने और अपने स्वास्थ्य के बारे में झूठी खबरों को देखकर दुख हुआ. अपने चाहनेवालों और शुभचिंतकों की दुआओं की वजह से मैं अच्छा हूं. बप्पी दा.' इस पोस्ट के कैप्शन में बप्पी लहरी ने #falsereporting का भी इस्तेमाल किया है.
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्वे के बाद सोनू सूद ने बयान जारी किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
कार्तिक आर्यन पंचगनी में अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी की शूटिंग कर रहे हैं. पहाड़ियों पर ड्राइव करते हुए कार्तिक ने गलत टर्न ले लिया था, जिसकी वजह से वो रास्ते में भटक गए थे. लेकिन वहीं रास्ते में उन्हें कुछ पुलिस वाले मिल गए, जिन्होंने उनको सही रास्ता बताकर मदद तो की, लेकिन साथ ही वो कार्तिक आर्यन को देखकर अपनी एक्साइटमेंट को रोक नहीं पाए.
आलिया भट्ट ने बहन पूजा भट्ट के साथ मिलकर पिता महेश भट्ट का 73वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर आलिया भट्ट पार्टी के सेलिब्रेशन की सेटिंग गर्ल थीं. इस बारे में आलिया की बड़ी बहन पूजा भट्ट ने बताया है.
जन्नत जुबैर के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. नई तस्वीरों में जन्नत मॉडर्न ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में जन्नत का लुक बिल्कुल किसी अप्सरा की तरह लग रहा है. नए ब्राइडल लुक के फोटोज नें जन्नत गेल्डन-ब्राउन हैवी लहंगा-चोली में नजर आ रही हैं. लहंगा के साथ जन्नत ने हैवी नेकपीस भी कैरी किया है.
बालिका वधू फेम टीवी एक्ट्रेस अविका गौर बॉयफ्रेंड के साथ मालदीव की सैर पर निकल चुकी हैं. उन्होंने मालदीव से समंदर की लहरों में एंजॉय करते अपना वीडियो शेयर किया है. इनमें जहां एक तरफ मालदीव के प्राकृतिक खूबसूरती की छटा है, वहीं दूसरी तरफ मोनोकनी में अविका का ग्लैमरस अदाएं भी हैं.
बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद अपने फैशन सेन्स को लेकर चर्चा का हिस्सा बनी रहती हैं. उर्फी इन दिनों अपने एयरपोर्ट लुक्स को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. मोजे से बनी ब्रा को पहनने के बाद अब उर्फी जावेद को एयरपोर्ट पर एक और अजब लुक में देखा गया.
नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 9 की कंटेस्टेंट और फेमस टीवी एक्ट्रेस दिगांगना सूर्यवंशी जल्द ही ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में एंट्री करेंगी. हालांकि, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि दिगांगना का शो में क्या रोल होगा.
जाह्नवी कपूर की प्रोफेशनल लाइफ से सभी वाकिफ हैं, पर उनकी अफेयर को लेकर भी बातें होती रहती है. एक्ट्रेस ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पार्टी की मोंटाज फोटोज शेयर की हैं. इनमें वे अपने कथित बॉयफ्रेंड अक्षत रंजन के साथ खूब एंजॉय करती दिखीं.
चारू असोपा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मैटरनिटी शूट के दो वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में चारू ऑफ शोल्डर मरमेड स्टाइल गाउन में गॉर्जियस डीवा लग रही हैं. गाउन के नीचे की साइड चारू की ड्रेम में लगी फ्रिल उनके आउटफिट में चार्म एड कर रही है. चारू बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करते हुए देखी जा सकती हैं.
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के रिश्तों में आने वाली दिक्कतों के बारे में दुनिया जानती है. कृष्णा और गोविंदा काफी समय से एक दूसरे से नाराज हैं और जुबानी जंग करते नजर आ रहे हैं. ऐसे में कपिल शर्मा के शो में जब भी गोविंदा शिरकत करते हैं, कृष्णा उससे गायब होते हैं. हालांकि रिश्तों में तनाव के बावजूद कृष्णा, गोविंदा को लेकर मजाक करने से पीछे नहीं हटते.
द कपिल शर्मा शो के एक सेगमेंट में कृष्णा अभिषेक ने होस्ट कपिल शर्मा से कहा कि वह जब भी कुमार सानू से मिलने जाएं, बैलगाड़ी से जाया करें. इसका कारण ये है कि कुमार सानू ने फेमस गाने 'धीरे धीरे से मेरी जिंदगी में आना' को गाया था. ऐसे में कपिल बैलगाड़ी से धीरे-धीरे ही उनके जीवन में जाएंगे. इस बात पर उदित नारायण अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'धीरे-धीरे से इसकी जिंदगी में कितनी आईं, चली गईं, अब भी बाकी हैं. अभी तक इसका दिल भरा नहीं है.'
रेमो डिसूजा की पत्नी Lizelle D'Souza ने अपनी वेट लॉस जर्नी के बारे में डिटेल साझा की है. लिजेल ने कहा, "साल 2018 में मैंने ठान लिया था कि अब मुझे चीजों को कंट्रोल करना होगा. मैंने तुरंत अपने ट्रेनर को मैसेज कर कहा कि जब तक तुम मेरा वजन कम नहीं करवाओगे मैं नहीं मानूंगी कि तुम बेस्ट ट्रेनर हो."
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में अपनी ट्रांसफॉर्मेशन फोटो शेयर की थी. इनमें उनकी बॉडी फिनेस देख फैंस ने उनकी तुलना मशहूर रेसलर John Cena से की थी. सोशल मीडिया पर वारयल अरशद की यह फोटो अब लगता है John Cena तक भी पहुंच ही गई है. रेसलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अरशद की यह तस्वीर साझा की है.
सारा अली खान इन दिनों प्रकृति की गोद में अपनी जिंदगी का हर पल बिता रही हैं. पिछले दिनों मालदीव और लद्दाख में छुट्टियां मनाने के बाद अब लगता है एक्ट्रेस कश्मीर निकल पड़ी हैं. सारा ने कश्मीर की घाटी में मौजूद शेषनाग झील से कई तस्वीरें साझा की है.
दिव्या ने कहा, "मुझे बिग बॉस 15 से कोई कॉल नहीं मिली है. मुझे लगता है कि शो अभी खत्म हुआ है इसलिए हर कोई फिलहाल रिलैक्स मोड में है. लेकिन अगर मुझे कॉल मिलता है तो मैं शो में जाने के लिए तैयार हूं. मैं अभी विनिंग जोन में हूं. मैं शो जरूर एक्सेप्ट करूंगी. हालांकि, मुझे सलमान खान से डर लगता है लेकिन फिर भी मुझे बिग बॉस 15 करने में कोई एतराज नहीं है."
शमिता शेट्टी संग अपने रिलेशनशिप पर दिव्या ने कहा कि वो अब शमिता से खुद से कॉन्टैक्ट नहीं करेंगी, क्योंकि वो चाहती हैं कि अब शमिता उन्हें पहले अप्रोच करें. दिव्या ने कहा, "शो खत्म होने के बाद मैंने शमिता से बात नहीं की है. हम सभी थके हुए हैं और आराम कर रहे हैं. किसी को कुछ और करने का समय नहीं मिला. लेकिन मैं शमिता से कॉन्टैक्ट नहीं करूंगी."
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वे अपने शौक और अपने टैलेंट को इंस्टाग्राम पोस्ट में साझा करती रहती हैं. लेकिन मीरा ने आज तक अपने एक सीक्रेट टैलेंट को दुनिया के सामने कभी नहीं रखा था, जिसका प्रदर्शन उन्होंने अब कर दिया है.