Kangana Ranaut के Lock Upp ने सबसे जल्दी हासिल किए 100 मिलियन व्यूज, प्रोड्यूसर एकता कपूर ने जताई खुशी

पोस्टर के साथ एकता ने खुशखबरी शेयर करते हुए कहा- लॉकअप ने 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं. ये सिर्फ एकलौता रियलिटी शो है जिसने 19 दिन में ही ये कारनामा कर दिया है और ये एक रिकॉर्ड है.

Advertisement
एकता कपूर संग कंगना रनौत एकता कपूर संग कंगना रनौत

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST
  • एकता ने फैंस संग शेयर की खुशखबरी
  • सुपरहिट हुआ कंगना रनौत का शो

कंगना रनौत के शो लॉकअप की हर तरफ तारीफ देखने को मिल रही है. शो को काफी पसंद किया जा रहा है. शो को होस्ट कंगना रनौत कर रही हैं और फैंस उनका फुल सपोर्ट भी कर रहे हैं. हाल ही में शो ने एक खास उप्लब्धि भी हासिल की है. शो ने इतने कम समय में 100 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं. शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है.

Advertisement

एकता के शो को बड़ी कामियाबी

एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर लॉक अप का एक पोस्टर शेयर किया है. इसमें शो की होस्ट कंगना रनौत के अलावा शो के सभी कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ एकता ने खुशखबरी शेयर करते हुए कहा- लॉकअप ने 100 मिलियन व्यूज पूरे कर लिए हैं. ये सिर्फ एकलौता रियलिटी शो है जिसने 19 दिन में ही ये कारनामा कर दिया है और ये एक रिकॉर्ड है. ये शो ओटीटी पर इंडिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बन गया है और मुझे नहीं लगता है कि इससे ज्यादा कुछ कहने की जरूरत है. जय माता दी. 

ड्रेस के मैचिंग हेयरबैंड में दिखा Monalisa का क्यूट अंदाज, फैन्स हुए फिदा

एकता कपूर और कंगना रनौत की ये जोड़ी तो धमाल मचा रही है. शो को पहले फैंस ने इसलिए नहीं एक्सेप्ट किया था क्योंकि उन्हें लगा कि ये सलमान खान के बिग बॉस जैसा ही कॉन्सेप्ट होगा. मगर शो ने अपनी यूनिकनेस साबित की है इसमें कोई दोराय नहीं. शो काफी तेजी से पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है. कंगना को होस्ट के रूप में फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

Lock Upp: Payal Rohtagi ने समझाया Kangana Ranaut को लीडरशिप का पाठ, एक्ट्रेस ने की बोलती बंद

बड़े नामों के बीच जंग

शो में कई सारे नामी कन्टेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है. इसमें सारा खान, बबिता फोगाट, करणवीर बोहरा, पायल रोहतगी, मुनव्वर फारूखी, निशा रावल, अंजली अरोड़ा, अली मर्चेंट, शिवम शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा और पूनम पांडे का नाम शामिल है. शो में कंटेस्टेंट्स के लिए काफी सख्त नियम बनाए गए हैं. ये एक अलग तरह का चैलेंज है. शो के प्रोमो वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं और फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर देते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement