'कैरी ऑन जट्टा 3' की शानदार कमाई ने तोड़े इंडस्ट्री के सारे रिकॉर्ड, चार दिन में बदल दिया पंजाबी फिल्मों का इतिहास!

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का इतिहास बदलने जा रहा है. गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' पंजाबी में सबसे बड़ी फिल्म बनने की तरफ बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है. पहले दिन से ही फिल्म ने इंडस्ट्री के लिए कामयाबी के नए पैमाने गढ़ने शुरू कर दिए थे. पहले वीकेंड के बाद फिल्म ने पंजाबी इंडस्ट्री के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

Advertisement
गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा गिप्पी ग्रेवाल, सोनम बाजवा

सुबोध मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 03 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

बॉलीवुड और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब इंडिया की पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी ये साल ऐतिहासिक होने वाला है. पिछले कई सालों से अपना स्केल बढ़ाने की कोशिश कर रही पंजाबी इंडस्ट्री के लिए एक शानदार मोमेंट आ गया है. गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी हिट बनने के लिए तैयार है. 

Advertisement

पहले दिन ही 'कैरी ऑन जट्टा 3' को पंजाबी फिल्मों के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. अबसे पहले जहां कोई भी इंडियन पंजाबी फिल्म एक दिन में 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन भी नहीं कर पाई थी, वहीं गिप्पी की फिल्म ने पहले ही दिन 4.55 करोड़ रुपये के नेट इंडिया कलेक्शन के साथ रिकॉर्ड बना दिया. गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई 'कैरी ऑन जट्टा' आज उस मोड़ पर है, जहां से ये इंडस्ट्री के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने वाली है. गिप्पी ग्रेवाल स्टारर 'कैरी ऑन जट्टा' फ्रैंचाइजी, पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे कामयाब फिल्म सीरीज कही जा सकती है. इसकी पहली और दूसरी फिल्में भी पंजाबी इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी फिल्में थीं. 

संडे को को तगड़ी कमाई 
शानदार ओपनिंग के साथ खाता खोलने वाली 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने पहले तीन दिन में ही 13.50 करोड़ रुपये का इंडिया कलेक्शन कर डाला था. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स के अनुमान बता रहे हैं कि शनिवार को 5.10 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने संडे को फिर से जमकर कमाई की. चौथे दिन फिल्म ने सॉलिड जंप के साथ करीब 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. यानी फाइनल कलेक्शन आने के बाद, 'कैरी ऑन जट्टा 3' का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के बहुत करीब पहुंचने वाला है. 

Advertisement

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन है. फिल्म ने 4 दिन की कमाई से ही अपनी इंडस्ट्री के ढेर सारे बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स ढहा दिए हैं. 'कैरी ऑन जट्टा 3' अब सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म बनने की तरफ बहुत तेजी से बढ़ रही है. 

सबसे बड़ी कमाई वाले 3 दिन 
पिछले साल रिलीज हुई 'सौंकन सौंकने' अभी तक इंडियन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म है. 57.60 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली इस फिल्म ने, रिलीज के तीसरे दिन पंजाबी इंडस्ट्री का सबसे कमाऊ दिन बॉक्स ऑफिस को दिया. थिएटर्स में अपने पहले रविवार को फिल्म ने 4.1 करोड़ रुपये का नेट इंडिया कलेक्शन किया था, जो अबतक एक दिन में किसी भी इंडियन पंजाबी फिल्म का सबसे बड़ा कलेक्शन था. 

गुरुवार को रिलीज हुई 'कैरी ऑन जट्टा 3' ने, पिछले 4 दिन में 'सौंकन सौंकने' का ये रिकॉर्ड तीन बार तोड़ा है. गिप्पी ग्रेवाल स्टारर फिल्म ने पहले दिन 4.55 करोड़, तीसरे दिन यानी शनिवार को 5.10 करोड़ और संडे को ऑलमोस्ट 6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का ऑल टाइम रिकॉर्ड 
पंजाबी इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म गिप्पी ग्रेवाल की ही 'कैरी ऑन जट्टा 2' है. फिल्म का रिपोर्टेड वर्ल्डवाइड कलेक्शन 57.67 करोड़ रुपये था. अब 'कैरी ऑन जट्टा' सीरीज की तीसरी फिल्म, तीन दिन में ही 33 करोड़ रुपये से ज्यादा वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर चुकी है. चौथे दिन फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन ही करीब 6 करोड़ रुपये है. यानी रविवार को भी फिल्म का वर्ल्डवाइड ग्रॉस बड़े आराम से 10 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाला है. इस हिसाब से 4 दिन में ही 'कैरी ऑन जट्टा 3' का वर्ल्डवाइड ग्रॉस 43 करोड़ रुपये से ज्यादा होने वाला है. 

Advertisement

4 दिन में ही गिप्पी की लेटेस्ट फिल्म का कलेक्शन, पंजाबी इंडस्ट्री की टॉप 10 सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में आ चुका है. अमरिंदर गिल की 'छल्ला मुड़ के नहीं आया' (2022), वर्ल्डवाइड 40 करोड़ के कलेक्शन के साथ अभी तक 7वीं सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म थी. 46 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'चार साहिबजादे' (2014) इससे ऊपर छठे नंबर पर थी. रविवार के फाइनल आंकड़े आने के बाद 'कैरी ऑन जट्टा 3' इन दोनों फिल्मों के बीच में, या इन दोनों से भी ऊपर पहुंच सकती है. 

2023 में जहां बॉलीवुड को 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाली 'पठान' मिली, वहीं मलयालम इंडस्ट्री के लिए '2018' ने पहली बार 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया. लॉकडाउन के बाद से स्ट्रगल कर रही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी ये साल यादगार होने वाला है और 'कैरी ऑन जट्टा 3' जल्द ही सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म बनने वाली है. फैन्स की नजर इस बात पर रहेगी कि गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म, एक ही हफ्ते में ये कमाल कर लेगी, या इसे थोड़ा और वक्त लगेगा.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement