Bigg Boss OTT में नहीं हुआ कोई एलिमिनेशन, अब होगी वाइल्ड कार्ड एंट्री

प्रतीक सेहजपाल संग लड़ाई के बाद उन्हें बिग बॉस ने फटकार लगाई और घर के नियम तोड़ने की वजह से उन्हें सजा के तौर पर घर से बाहर जाना पड़ा. शो में हफ्ते के बीच में ही एलिमिनेशन होने का फायदा घर के बचे सभी कंटेस्टेंट्स को मिला और कोई भी इस हफ्ते एलिमिनेट नहीं हुआ.

Advertisement
करण जौहर करण जौहर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:19 AM IST
  • बिग बॉस ओटीटी में इस बार कोई एलिमिनेशन नहीं
  • होगी एक कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री
  • सनी लियोनी इस वीकेंड पहुंचीं बिगबॉस

बिग बॉस ओटीटी में अप्स एंड डाउन्स का सिलसिला लगातार चल रहा है. इस हफ्ते बीच में ही कंटेस्टेंट जीशान खान को घर से बेघर होना पड़ा. प्रतीक सेहजपाल संग लड़ाई के बाद उन्हें बिग बॉस ने फटकार लगाई और घर के नियम तोड़ने की वजह से उन्हें सजा के तौर पर घर से बाहर जाना पड़ा. शो में हफ्ते के बीच में ही एलिमिनेशन होने का फायदा घर के बचे सभी कंटेस्टेंट्स को मिला और कोई भी इस हफ्ते एलिमिनेट नहीं हुआ.

Advertisement

इस हफ्ते नहीं कोई भी एविक्शन

बिग बॉस ओटीटी के होस्ट करण जौहर ने सलमान खान की तरह ही सस्पेंस बनाया और फिर कंटेस्टेंट्स को ये खुशखबरी दी. सभी कंटेस्टेंट्स इस खबर से शॉक रह गए और नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट प्रतीक, मिलिंद, अक्षरा, नेहा की खुशी का ठिकाना नहीं था. करण जौहर ने इसी के साथ ये भी कह दिया कि अगले हफ्ते शो में 2 कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होंगे. मगर इससे भी ज्यादा सरप्राइजिंग बात तो ये थी कि अब शो में जल्द ही एक वाइल्ड कार्ड एंट्री भी होने जा रही है. हालांकि इसके बारे में करण ने विस्तार से नहीं बताया. 

 

सनी लियोनी ने मारी एंट्री

बिग बॉस के घर के अंदर बॉलीवुड की क्यूटेस्ट गर्ल सनी लियोनी ने शिरकत की और करण जौहर संग ढेर सारी गपशप की. इसके बाद सनी लियोनी ने घरवालों को सरप्राइज दिया और वे घर के अंदर गईं. घर के अंदर जाकर सनी ने घरवालों संग कुछ टास्क खेले और जानने की कोशिश की कि आखिर कौन से कंटेस्टेंट्स के बीच में किस कंटेस्टेंट्स को लेकर कैसे खयाल हैं. इस दौरान कुछ कनेक्शन्स भी ऐसे रहे जिनकी कुछ गलतफहमियां दूर हुईं. इसमें मूस और निशांत का नाम शामिल है.

Advertisement

BB OTT: टास्क में प्रतीक संग 'रोमांटिक' हुईं नेहा, ली मसाज-कराया मेकअप, फिर बोलीं- घर जाकर पड़ेगी डांट

घर में होने जा रही वाइल्ड कार्ड एंट्री

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी का अब आधा समय खत्म हो चुका है. इन तीन हफ्तों में शो में काफी कुछ देखने को मिला. कंटेस्टेंट्स के झगड़ों से लेकर सुलझी राय, कहीं मिलते दो दिल तो कहीं मिसअंडरस्टेंडिंग से टूटते रिश्ते. हर बार की तरह इस बार भी कंटेस्टेंट्स अपनी एक्टिविटीज से फैंस को इंप्रेस करते नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री से कौन एंटर कर रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement