Pawan Singh ने रचा इतिहास, J&K में शूट हो रहा पहला भोजपुरी एलबम, सामने आईं तस्वीरें

पवन सिंह जम्मू कश्मीर में अपनी नई एलबम की शूटिंग कर रहे हैं, जो भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के इतिहास का पहला एलबम होने वाला है, जिसकी शूटिंग जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में हो रही है.पवन सिंह के इस एलबम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लगता है कि यहां किसी हिंदी गाने की शूटिंग हो रही है.

Advertisement
पवन सिंह पवन सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST
  • वायरल होते हैं पवन सिंह के गाने
  • कश्मीर में किसकी कर रहे शूटिंग?

पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की पहचान है एक कदम आगे चलने की. इसी वजह से उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई बार ऐसी लकीर खींची, जिस पर बाद में दूसरे कलाकार चलते नज़र आए. अब एक बार फिर से पवन सिंह कुछ ऐसा ही कर रहे हैं.

फिर से धमाल करेंगे पवन सिंह

पवन सिंह जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों में अपनी नई एलबम की शूटिंग कर रहे हैं, जो भोजपुरी सिने इंडस्ट्री के इतिहास का पहला एलबम होने वाला है, जिसकी शूटिंग जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में हो रही है. पवन सिंह (Pawan Singh) के इस एलबम की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिसे देखकर लगता है कि यहां किसी हिंदी गाने की शूटिंग हो रही है.

Advertisement

लेकिन यह गाना भोजपुरी है, जिसे जिंदगी की टीम बना रही है और यह एलबम भी वायरल भोजपुरी से ही रिलीज होगा. एलबम का निर्माण भव्य पैमाने पर हो रहा है. इस गाने की शूटिंग में 3 दिन लगे हैं, जो इस बात की ओर इशारा करता है कि पवन सिंह एक बार फिर से धमाका करने वाले हैं.

वेडिंग एलबम में Alia Bhatt-Ranbir Kapoor का लिपलॉक देख भड़के लोग, बोले- फेरों से ज्यादा तो Kiss कर ली
 

पवन सिंह (Pawan Singh) अपने काम के लिए पूरी तरह समर्पित रहते हैं. तभी वे अपने हर प्रोजेक्ट पर पूरा पूरा समय देते हैं. इसलिए जब उनका कोई भी एलबम या फिल्म आती है, तो वो दर्शकों के दिलों में उतर जाती है और वह कम समय में रेकॉर्ड ब्रेकर बन जाती है.

Allu Arjun ने तंबाकू के ऐड से किया तौबा, भारी भरकम फीस के बावजूद ठुकराया ऑफर

Advertisement

पवन सिंह ने बीते कुछ सालों में इंडस्ट्री को नए प्रयोग के लिए रास्ता दिखाने का काम किया है. चाहे बात अच्छे लोकेशन की हो, बॉलीवुड एलबम में काम करने की हो या फिर फैंस मोमेंट की हो. पवन हर जगह अव्वल हैं. पवन आज की डेट में भोजपुरी के रिकॉर्ड मशीन जैसे हैं और जिस प्रोजेक्ट को करते हैं, वह वायरल हुए बिना नहीं रहता है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement