भोजपुरी के सुपरस्टार खोसारी लाल यादव एक के बाद एक गाने लेकर आ रहे हैं. खेसारी लाल का एक और गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम गाल रंगेगा है, उनका ये गाना यूट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है. गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है.
बता दें कि गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है. गाने के लिरिक्स श्याम देहाती और प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं. गाने में खेसारी के साथ नेहा सिंह पल्लवी हैं. दोनों गाने में खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो पर अब तक 7 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले भी उनका एक होली गीत रिलीज हुआ है. उनके इस गाने का नाम पुआ खो पुआ खो है. इस गाने को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. उनकी इस वीडियो पर 6 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं. इस गाने को शिल्पी राज ने और खेसारी लाल ने साथ मिलकर गाया है.
खेसारी लाल भोजपुरी फिल्मों में अलग पहचान बना चुके हैं. फिल्मों के साथ-साथ यूट्यूब पर भी उनके गाने लगातार रिलीज होते रहते हैं. उनके गानों को भी फैंस बहुत पसंद करते हैं. खेसारी लाल सिर्फ भोजपुरी में ही नहीं बल्कि टीवी शो की दुनिया में भी नाम बना चुके हैं. उन्होंने टीवी के सबसे बड़े रियलटी शो बिग बॉस में हिस्सा लिया है.
aajtak.in