Holi Song: Khesari Lal Yadav-Akshara Singh की जोड़ी का कमाल, हिट है 'पिठईया' सॉन्ग

'पिठईया' गाने में खेसारी लाल और अक्षरा अपनी आवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं. ये दोनों जितनी अच्छी एक्टिंग करते हैं. उतना ही अच्छा गाते भी हैं. इस बात का सबूत वो अपने पिछले कई गानों में दे चुके हैं.

Advertisement
खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • अक्षरा-खेसारी लाल की जोड़ी हिट है
  • होली सॉन्ग में खेसारी लाल-अक्षरा का जलवा
  • भोजपुरी होली सॉन्ग 2022

होली के रंगों के बीच भोजपुरी गानों का अपना अलग ही स्वैग होता है. रंगों के त्योहार पर जितना क्रेज मीठे-नमकीन पकवानों का होता है. उतना ही हल्ला भोजपुरी गानों का होता है. मतलब आप कितना ही ढोल-नगाड़ा बजवा लो, जब तक गुलाल लगाते हुए भोजपुरी गाने पर डांस ना करो. होली वाली फील ही नहीं आती. है ना?

अक्षरा-खेसारी लाल का होली स्पेशल सॉन्ग
होली सॉन्ग की बात चली है, तो भला खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह की जोड़ी को कैसा भूल जा सकता है. होली से पहले ही इनके होली सॉन्ग ने मार्केट में धूम मचा रखी है. पिछले महीने ही अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का सॉन्ग 'पिठईया' रिलीज हुआ था. गाना होली पर फिल्माया गया है, जिसे दोनों के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 

Advertisement

Holi Song: अनीशा संग रंगों के नशे में डूबे दिखे खेसारी लाल, बदले अंदाज ने किया इम्प्रेस

'पिठईया' गाने में खेसारी लाल और अक्षरा अपनी आवाज का जादू बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. ये दोनों जितनी अच्छी एक्टिंग करते हैं. उतना ही अच्छा गाते भी हैं. इस बात का सबूत वो अपने पिछले कई गानों में दे चुके हैं. वहीं जब ये दोनों किसी प्रोजेक्ट में साथ आते हैं, तो धमाल मचा देते हैं. जैसे 'पिठईया' में देखने को मिल रहा है. 

'पुष्पा' फिल्म के गाने पर Akshra Singh की जबरदस्त परफॉर्मेंस, Salman Khan के कोरियोग्राफर ने ऐसे किया रिएक्ट

फिर जमेगी जोड़ी
खेसारी लाल यादव और अक्षरा सिंह के फैंस के लिये एक और खुशखबरी है. बात ऐसी है कि ये जल्द ही एक नये प्रोजेक्ट पर साथ काम करते दिखाई देंगे. होली के मौके पर अक्षरा और खेसारी लाल की जोड़ी 'धमाल करेंगे' नामक म्यूजिक वीडियो लेकर आने वाली है. नाम ही धमाल है, तो सोचिये काम में कितना धमाल होगा. 

Advertisement

होली गीत की लिस्ट हम दे रहे हैं. आप बस रंग और डीजे तैयार रखना. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement