Film Wrap: अविका गोर ने इंटीमेट सेरेमनी में की सगाई, प्री-पोन्ड हुई पंचायत 4 की रिलीज डेट

बुधवार को फिल्म रैप में पढ़ें की एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पंचायत के सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर अपने साथ एक सरप्राइज भी लाया. पंचायत को 24 जून से स्ट्रीम किया जा सकेगा.

Advertisement
फिल्म रैप फिल्म रैप

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:42 PM IST

बुधवार को फिल्म रैप में पढ़ें की एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या खास हुआ. पंचायत के सीजन 4 का ट्रेलर रिलीज किया गया. ट्रेलर अपने साथ एक सरप्राइज भी लाया. पंचायत को 24 जून से स्ट्रीम किया जा सकेगा. वहीं बालिका वधु शो फेम अविका गोर की सगाई हो गई है. एक्ट्रेस ने लविंग फोटोज शेयर कर इसकी जानकारी दी. अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से रिंग्स एक्सचेंज कर इस रिश्ते को फाइनली एक नाम दे दिया है. पढ़ें इसी तरह की और भी दिलचस्प और बड़ी खबरें हमारे फिल्म रैप में...

Advertisement

परिवार की नामंजूरी के बावजूद रिलीज हुई सिद्धू मूसेवाला की डॉक्यूमेंट्री, पिता ने जताई नाराजगी

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आज (11 जून) जन्मतिथि है. इस मौके पर मूसेवाला के परिवार ने उन्हें याद किया है. सिंगर के घर में सुखमणि साहिब के पाठ का भोग लगाया गया. इस दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता ने केक काटकर शुभदीप उर्फ सिद्धू मूसेवाला का जन्मदिन मनाया.

'बालिका वधू' एक्ट्रेस की हुई सगाई, होने वाले पति संग हुई रोमांटिक-किया KISS, जल्द बनेगी दुल्हन

बालिका वधु शो फेम अविका गोर की सगाई हो गई है. एक्ट्रेस ने फैंस से खुशखबरी शेयर की है. कपल हंसता-खिलखिलाता दिखाई दिया. अविका ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से रिंग्स एक्सचेंज कर इस रिश्ते को फाइनली एक नाम दे दिया है. 

Panchayat Season 4 Trailer: 'पॉलटेक्स' के खेल में मंजू-क्रांति देवी में हुई हाथापाई, बीच में फंस गए सचिव जी

Advertisement

फैंस के फेवरेट शो 'पंचायत' के सीजन 4 का जबरदस्त और मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके साथ ही फैंस को एक और तोहफा मिला है. ये सीरीज अब पहले से जल्दी यानी 24 जून से स्ट्रीम होगी. 'पंचायत' के नए सीजन में आपको फुलेरा गांव में राजनैतिक माहौल देखने को मिलेगा. मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच चुनावी लड़ाई शुरू हो गई है. दोनों की जुबानी जंग बीच-बीच में हाथापाई पर भी आ जाती है. इन सबके बीच बेचारे सचिव जी फंसे हुए हैं.

मन्नतों के बाद बेटे की मां बनीं दीपिका की ननद, रिवील किया लाडले का नाम, छुपाया चेहरा

यूट्यूबर और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. सबा के परिवार में खुशियों का माहौल है. हाल ही में उन्होंने व्लॉग शेयर कर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है और उसका मतलब भी बताया है. सबा ने बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत तरीके से नेम रिवील सेरेमनी की तैयारी की. उन्होंने एक चार्ट पर गुलाब की पंखुड़ियों से नाम लिखा और एक-एक कर शो किया.

अरबाज खान ने दी खुशखबरी, प्रेग्नेंट हैं शूरा, दूसरी बार पापा बनने पर बोले- नर्वस हूं...

गुड न्यूज! खान परिवार में एक बार फिर किलकारियां गूंजने वाली हैं. एक्टर-प्रोड्यूसर अरबाज खान दूसरी बार पापा बनने वाले हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement