11 JUNE 2025
Credit: Instagram
यूट्यूबर और दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम ने हाल ही में बेटे को जन्म दिया है. सबा के परिवार में खुशियों का माहौल है.
हाल ही में उन्होंने व्लॉग शेयर कर अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है और उसका मतलब भी बताया है. साथ ही एक इंस्टा पोस्ट कर बेबी की फोटो भी शेयर की. हालांकि चेहरा कवर किया हुआ है.
सबा ने बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत तरीके से नेम रिवील सेरेमनी की तैयारी की. उन्होंने एक चार्ट पर गुलाब की पंखुड़ियों से नाम लिखा और एक-एक कर शो किया.
सबा और खालिद ने बताया कि उन्होंने बेटे का हैदर खालिद नियाज नाम दिया है. कपल समेत परिवार में खुशी का माहौल है.
इस नाम का मतलब इस्लाम में होता है,'Title Of Hazrat Ali'. हैदर नाम का संबंध पैगंबर मुहम्मद के चचेरे भाई अली इब्र अभी तालिब से है, जिन्हें 'अल्लाह का शेर' कहा जाता है.
उन्होंने बताया कि मुहर्म के वक्त ही हमने शायद दुआ की थी, उसी दौरान सोचा था कि बेटे का नाम हैदर रखेंगे. उनके गांव मौदाहा में मुहर्म के दौरान लोग ऐसा मानते हैं कि जो भी दुआ मांगी जाए वो कुबूल हो जाती है.
सबा इब्राहिम ने 22 मई 2025 को बेटे को जन्म दिया था. कपल की कई मन्नतों और मुश्किलों के बाद माता-पिता बनने की मुराद पूरी हुई है.
सबा ने बताया कि वो ईद के मौके पर ही बेटे का नाम रिवील करने वाले थे लेकिन बाकी काम की वजह से वो ऐसा कर नहीं पाए.
कपल अभी तक बेटे के जन्म का ग्रैंड सेलिब्रेशन भी नहीं कर पाया है. उनका कहना है कि भाभी दीपिका कक्कड़ एक बार ठीक हो जाएं फिर वो जश्न मनाएंगे.